पवन सिंह ने रिलीज किया 'ऑपरेशन सिंदूर', हर देशवासी की आंखों में आंसू ला देगा ये वीडियो, यूट्यूब पर 3 नंबर कर रहा ट्रेंड
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
Pawan singh operation sindoor song: भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह ने हाल ही में नया गाना रिलीज किया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. पावर स्टार का नया गीत देशभक्ति से सराबोर है और ये भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है.

नई दिल्लीः भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले सिंगर और अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. आम तौर पर वे 15 अगस्त और 26 जनवरी के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत गाने रिलीज करते हैं लेकिन हाल ही में उनका नया गाना आया है जो देशभक्ति से सरावोर है. चूंकि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किया गया था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. कई जवान सीजफायर में शहीद हो रहे हैं और देशभक्ति का परिचय दे रहे हैं तो सैकड़ों पाकिस्तान के खिलाफ हवाई हमले करते रहे. उन्हीं के कर्तव्य को देखते हुए पवन सिंह ने अपना नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम ‘सिंदूर’ है.
यह गाना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता को समर्पित है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए गत 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. पावर स्टार के गाने की शुरुआत में एक आतंकवादी को देखा जा सकता है जो छुट्टियां मना रहे एक परिवार को दूरबीन से देखता है और अपने झुंड के साथ आगे बढ़ता है. इसके बाद लाशें और उनके पास चीखती-चिल्लाती, रोती हुई औरतें दिखाई जाती हैं. इस मंजर को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर दिखाया गया है.
गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को भी शामिल किया गया, जिसे पवन सिंह टीवी पर सुनते हुए नजर आते हैं. प्रधानमंत्री कह रहे हैं, ‘साथियों, इस आतंकी हमले में, किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया.’ इसके बाद दर्दनाक संगीत के साथ गाना शुरू होता है. पवन सिंह ने गाने में अपनी आवाज से जलवा बिखेरा है. गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और कम्पोज किया है. गौतम यादव ने बेहतरीन म्यूजिकल दिया है और इसे बर्दर म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले रिलीज किया गया है. गाने को खबर बनाने तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह भी नजर आ रही हैं. गाने में पीएम मोदी के एक और बयान को शामिल किया गया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, ‘मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को, और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.’ इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरह एक झलक दिखाई जाती है, जिसमें मिसाइल दागी जा रही है, बम छोड़े जा रहे हैं, गोलाबारी हो रही है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने को पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल ‘पवन सिंह ऑफिशियल’ पर रिलीज किया है और उनके फैंस भी इसे कई पेज पर साझा कर रह हैं. अभिनेता ये गाना ब्लॉकबस्टर सॉन्ग बन गया है.
About the Author
Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें