ट्रेंड कर रहा 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर, 24 घंटे में मिले इतने लाख व्यूज! जिमी शेरगिल ने बढ़ाया रोमांच
Written by:
Last Updated:
Phir Aayi Haseen Dilruba Trailer : आनंद एल राय की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' पर नेटिजेंस प्यार बरसा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है, जिसे अब तक 11 मिलियन (करीब 1.1 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है.
'फिर आई हसीन दिलरुबा' अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)नई दिल्ली: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के मेकर्स ने हाल में इसका ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर देखकर लगता है कि दर्शक फिल्म से स्पाइसी रोमांस, दिलचस्प और सस्पेंसफुल कहानी की उम्मीद कर सकते हैं. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल अहम रोल में हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर में जिमी शेरगिल भी दिखे हैं, जिससे फिल्म को लेकर नेटिजेंस का रोमांच दोगुना हो गया है. प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने हाल में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इससे ज्यादा शानदार कुछ नहीं हो सकता. ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ हमारी अब तक बताई गई सबसे क्रेजी कहानी है.’
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर सिर्फ 24 घंटों में 11 मिलियन (110 लाख) बार देखा गया और यह इस समय यूट्यूब पर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. नेटिजेंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर, कास्ट की सराहना करते हुए इसे शानदार बताया. एक नेटिजेन ने कहा, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा के ट्रेलर में तापसी के कई शेड्स नजर आए हैं.’
9 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर पर एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा उम्मीद जगाती है. लगता है कि मेकर्स ने कुछ जटिल, लेकिन दिलचस्प कहानी गढ़ी है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा ट्रेलर दिलचस्प लग रहा है. जिमी शेरगिल की झलक ने मेरा रोमांच बढ़ा दिया है.’ ‘हसीन दिलरुबा’ के फैंस ने सीक्वल को लेकर उत्साह जताया, जो बताता है कि कलर येलो प्रोडक्शन का यह वेंचर ओटीटी पर सफल होने के लिए तैयार है. जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर पर एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा उम्मीद जगाती है. लगता है कि मेकर्स ने कुछ जटिल, लेकिन दिलचस्प कहानी गढ़ी है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा ट्रेलर दिलचस्प लग रहा है. जिमी शेरगिल की झलक ने मेरा रोमांच बढ़ा दिया है.’ ‘हसीन दिलरुबा’ के फैंस ने सीक्वल को लेकर उत्साह जताया, जो बताता है कि कलर येलो प्रोडक्शन का यह वेंचर ओटीटी पर सफल होने के लिए तैयार है. जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
दर्शकों को खूब पसंद आई थी ‘हसीन दिलरुबा’
मूल फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसे मिले-जुले रिव्यू मिले थे, हालांकि ‘हसीन दिलरुबा’ उस साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म बनकर उभरी थी. यह 22 देशों में टॉप 10 पर काबिज रही थी.
मूल फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसे मिले-जुले रिव्यू मिले थे, हालांकि ‘हसीन दिलरुबा’ उस साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म बनकर उभरी थी. यह 22 देशों में टॉप 10 पर काबिज रही थी.
About the Author
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल...और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें