होम /न्यूज /हरियाणा /पति ने फोन चलाने से रोका तो पत्नी ने की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी

पति ने फोन चलाने से रोका तो पत्नी ने की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी

मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है

मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है

मृतका के पति का कहना है कि उनका एक रात पहले मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उनकी पत्नी उनसे गुस्सा हो गई. अगली स ...अधिक पढ़ें

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में नव विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की शादी 8 माह पहले विकास नगर में हुई थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं. वहीं मृतका के पति का कहना है उसने अपने पत्नी को मोबाइल चलाने से रोका था जिससे वो नाराज हो गई थी. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था.

वहीं मतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतका के माता-पिता का आरोप है कि आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी और उस पर दहेज का दबाव बनाया जाता था और उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है.

दलेर मेहंदी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सजा सस्पेंड

वहीं अपनी सफाई में मृतका के पति का कहना है कि उनका एक रात पहले मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उनकी पत्नी उनसे गुस्सा हो गई और अगली सुबह उनके काम पर जाने के बाद फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Tags: Hariyana, Haryana news, Panipat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें