Advertisement

सीधी बात में सामने आई थानेदार की बड़ी लापरवाही, सीएम बोले- करो सस्पेंड

Last Updated:

सीधी बात कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने 16 शिकायतों को सुना. इसमें कई मामलों में अधिकारियों की लापरवाही सीएम के सामने आई.

सीधी बात में सामने आई थानेदार की बड़ी लापरवाही, सीएम बोले- करो सस्पेंडसीएम रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास के सीधी बात कार्यक्रम में कुल 16 मामले आए. इनमें से कई मामले अधिकारियों की कार्य संस्कृति को उजागर करने वाली थी. पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को तीन मुकदमों का आरोपी बता दिया गया. जबकि वह किसी मामले में आरोपी था ही नहीं. सीएम ने तत्काल दोषी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों की भी कार्यशैली उजागर हुई.

सीधी बात में सीएम रघुवर दास के तेवर तल्ख नजर आए. रामगढ़ के वीरेंद्र महतो विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें तीन मामलों का आरोपी बताकर पुलिस वेरिफिकेशन में होल्ड कर दिया. जबकि वीरेंद्र महतो किसी मामले में आरोपी था ही नहीं. इसके अलावा खूंटी की एक मां अपने पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी की गुहार लगाने आयी थी. दुमका में एक भूमि अर्जन के मामले में विभागीय लालफीताशाही भी उजागर हो गई. सीएम ने राजस्व सचिव केके सोन को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि प्रक्रिया नहीं बल्कि समय पर काम चाहिए. सीएम ने पासपोर्ट मामले में तत्कालीन कुज्जू थाना प्रभारी संतोष गुप्ता को सस्पेंड करने का निर्देश दिया.

सीधी बात में आयडा के एक भूखंड का मामला भी सुनवाई के लिए आया था. सरायकेला के सत्यकिंकर वर्मा ने जमीन से जुड़े हालात पर अंचलाधिकारी और पुलिस की पोल खोल दी. सीएम काफी गंभीर हुए और सभी एसपी को थाना आ रहे आमलोगों के इम्प्रेशन के बारे में बताया.

सीधी बात के दौरान सीएम रघुवर दास ने अधिकारियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया. शिकायतों के निष्पादन के लिए कहा. साथ ही पंचायत स्वयंसेवकों के पारिश्रमिक के जल्द भुगतान का भी निर्देश दिया. इसके अलावा सहकारिता निबंधक सुचित्रा सिन्हा के कार्यक्रम में नहीं रहने पर खफा हुए. इस पर कड़ी नाराजगी जताई और उन्हें तत्काल बुलाया गया. वह आकर चली गई थीं, क्योंकि उन्हें कुर्सी नहीं मिली थी.

रिपोर्ट- राजेश कुमार 

ये भी पढ़ें- फर्जी पुलिस बनकर ठगों ने कारोबारी को ऐसे लगाया 5 लाख का चूना, देखें वीडियो

मुठभेड़ में मारा गया PLFI का बाजीराव सिंघम, अपहरण- हत्या के कई मामलों में थी तलाश

 
homejharkhand
सीधी बात में सामने आई थानेदार की बड़ी लापरवाही, सीएम बोले- करो सस्पेंड
और पढ़ें