Advertisement

Hair Care Tips: अगर नैचुरल चीजों से बालों को करना हो स्ट्रेट, तो ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Hair Care Tips: फैशन और गुड लुक्स के इस दौर में बालों (Hair) की केयर भी रूटीन का अहम हिस्सा होता है. खासकर महिलाएं बालों को सुंदर और स्ट्रेट (Straight) बनाने के लिए कई कोशिशें करती हैं. लेकिन पार्लर में कैमिकल प्रोडक्टस के इस्तेमाल के कारण या फिर घर पर ही हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर यूज करने से बाल झड़ने लगते हैं और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में आप केले, शहद और एलोवेरा जैसी कुछ नैचुरल (Natural) चीजों की मदद लेकर आसानी से घर पर ही अपने बालों को स्ट्रेट, सॉफ्ट और शाइनी बना सकती हैं.

नैचुरल चीजों से बालों को करना हो स्ट्रेट, तो ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्कबालों को स्ट्रेट करने में दूध-शहद हेयर मास्क मदद करेगा-Image/ shutterstock
Hair Care Tips:  बालों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. बालों को सीधा (Straight Hair) करना भी इसी ट्रेंड का हिस्सा है. खासकर महिलाएं मंहगे सैलून में खर्चा करने से लेकर घरेलू नुस्खे (Home Remedies) अपनाने तक बालों पर कई तरीके आजमाती हैं. लेकिन कभी कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट बालों के टूटने  का कारण बन जाते हैं. तो कभी ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर जैसी चीजें बालों (Hair) को रूखा और बेजान बना देती हैं. मगर, नैचुरल चीजों से बालों को स्ट्रेट करना भी इतना मुश्किल काम नहीं है. जी हां, आप कुछ प्रकृतिक चीजों की मदद से घर पर ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं. साथ ही आपके बालों पर इन चीजों के साइड इफैक्ट्स भी नहीं होते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं, बालों को नैचुरली स्ट्रेट और शाइनी बनाने के आसान तरीके.

नारियल दूध और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क
जहां दूध बालों को मॉश्चराइज करता है, वहीं एलोवेरा जेल बालों को नैरिश करके उन्हें मजबूत और मुलायम बनाता है. इस मास्क को तैयार करने के लिए 3-5 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का दूध और 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लें. अब इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं. लगभग 2 घंटो बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धुल लें.

केला और शहद का हेयर मास्क
केले और शहद के मिक्चर से बना हेयर मास्क बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने में मदद करता है. जहां केले में भरपूर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है, तो वहीं शहद से बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं. इसे बनाने के लिए 2 पके केले में 2 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. अब इसमें 2 चम्मच जैतून का तेल का और 1 बड़ा चम्मच दही एड कर लें. इस मिक्चर को अच्छी तरह से मैश करें. अब इस हेयर मास्क को बालों पर लगाकर 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. बाद में बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. हफ्ते में तीन बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से आपके बाल स्ट्रेट होने लगेंगे.
नारियल दूध और जिलेटिन हेयर मास्क
ये हेयर मास्क बनाने के लिए बाउल में 1 कप नारियल के दूध में दो बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिला लें. अब इसमें 2 बड़ा चम्मच शहद, 2 चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच कॉर्न स्टार्च और 2 चम्मच जिलेटिन पाउडर डालें. अब इस हेयर मास्क को बालों पर लगा कर आंधे घंटे तक सूखने दें. इसके बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें.

दूध-शहद से बना हेयर मास्क
शहद और दूध का मिक्चर बालों को मॉश्चराइज करने का काम करता है. जिससे बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल सॉफ्ट बनते हैं. ये हेयर मास्क बनाने के लिए बाउल में एक-चौथाई कप दूध लें और इसमें 2 बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें. अब इसे बालों पर अप्लाई करें. एक से दो घंटों तक सूखने के बाद इसे धो लें.(Disclaimer: इसलेखमेंदीगईजानकारियांऔरसूचनाएंसामान्यमान्यताओंपरआधारितहैं. Hindi news18 इनकीपुष्टिनहींकरताहै. इनपरअमलकरनेसेपहलेसंबंधितविशेषज्ञसेसंपर्ककरें.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
नैचुरल चीजों से बालों को करना हो स्ट्रेट, तो ट्राई करें ये होममेड हेयर मास्क
और पढ़ें