Advertisement

Aam Panna Recipe: गर्मियों में पिएं आम का पना, शरीर में घोल देगा ठंडक

Written by:
Last Updated:

Aam Panna Recipe: गर्मियों के मौसम में आम की बहार आ जाती है. कई लोग तो आम के इतने शौकीन होते हैं कि वे समर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आम स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी होता है. आम का पना (Aam Ka Panna) तो गर्मियों में लू से बचाने के लिए बेहद कारगर उपाय होता है.

Aam Panna Recipe: गर्मियों में पिएं आम का पना, शरीर में घोल देगा ठंडकआम का पना रेसिपी (Aam Ka Panna Recipe).
आम का पना रेसिपी (Aam Ka Panna Recipe): गर्मियों का मौसम आते ही आम का पना (Aam Panna) याद आने लगता है. समर सीजन में ही बाजार में आम की बहार देखने को मिलती है. आम से वैसे तो कई तरह की रेसिपीज तैयार की जाती हैं, लेकिन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद आम पना का स्वाद हमें अलग ही दुनिया में पहुंचा देता है. तेज गर्मी के बीच आम का पना न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचाता है बल्कि आम का पना लू लगने से भी बचने में मदद करता है. बड़े हों या बच्चें सभी को आम के पने का जायका काफी पसंद आता है. ये रेसिपी बनाने में भी बेहद आसान है.
आम का पना बनाने की विधि बेहद सरल है और ये कम वक्त में ही बनकर तैयार हो जाता है. अगर आप भी आम का पना पसंद करते हैं और स्वादिष्ट पना घर पर ही बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई सिंपल रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं.

आम का पना बनाने के लिए सामग्री
कच्चे आम (कैरी) – 4
जीरा पाउडर भुना – 2 टी स्पून
गुड़/चीनी – 6 टेबलस्पून
काला नमक – 3 टी स्पून
पुदीना पत्तियां – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
इसे भी पढ़ें: Palak Roti Recipe: नाश्ते में खाएं पौष्टिकता से भरपूर पालक की रोटी

आम का पना बनाने की विधि
आम का पना बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आम को लें और उन्हें अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद आम को प्रेशर कुकर में डालकर उन्हें उबालने के लिए रख दें. जब कुकर में 4 सीटियां आ जाएं तो गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. कुकर का प्रेशर रिलीज होने के बाद ढक्कन खोलें और आम को पानी से निकाल लें. जब आम ठंडे हो जाएं तो उनका छिलका उतार लें और एक बर्तन में आम का गूदा निकालकर गुठली को अलग कर दें.
इसे भी पढ़ें: Kashmiri Pulao Recipe: मेहमानों के लिए बनाएं ज़ायके से भरपूर कश्मीरी पुलाव
अब आम के गूदे को हाथ की मदद से अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें बारीक कटी पुदीना पत्तियां, कद्दूकस गुड़ या चीनी, जीरा पाउडर, काली मिर्च, काला नमक और स्वादानुसार नमक डाल दें. सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें. अब तैयार किए गए इस मिश्रण को मिक्सर में डालें और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर मिक्सर चलाएं. इस तरह आपका स्वादिष्ट आम का पना बनकर तैयार हो चुुका है. इसे आइस क्यूब्स मिलाकर सर्व करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
Aam Panna Recipe: गर्मियों में पिएं आम का पना, शरीर में घोल देगा ठंडक
और पढ़ें