Year Ender 2022: डेटिंग पैर्टन पर हुए टिंडर सर्वे में इस साल दिखे अतरंगी रंग, 'सिचुएशनशिप' ने सेट किया ट्रेंड
Written by:
Last Updated:
Year Ender 2022 Dating Trend: टिंडर्स ईयर इन स्वाइप ने टिंडर पर 2022 के कौन से पॉपुलर ट्रेंड्स साझा किए, जिसमें 'सिचुएशनशिप', अल्कोहल फ्री डेट्स खास चलन में रहीं.

Year Ender 2022 Dating Trend: आज कल ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का बोलबाला है. बहुत सारे लोगों को इनके जरिए परफेक्ट जीवनसाथी मिल जाता है. साइबर क्राइम और फ्रॉड से बचते हुए कई लोगों को अच्छा जीवनसाथी इन्हीं ऐप्स के जरिए मिला है. ऐसी ही एक ऐप है टिंडर, जिस पर आज के समय में काफी सारे एक्टिव यूजर्स मौजूद हैं.
इस ऐप ने एक सर्वे किया जिसमें साल 2022 में दिखे ऐप यूजर्स के डेटिंग पैटर्न को दिखाया गया है, जिसमें ‘सिचुएशनशिप’, अल्कोहल फ्री डेट्स खास चलन में रहीं. आइए, यहां जानते हैं टिंडर्स ईयर इन स्वाइप ने टिंडर पर 2022 के कौन से पॉपुलर ट्रेंड्स साझा किए…
टिंडर सर्वे: 2022 का डेटिंग पैटर्न
ट्रेडिशनल रिलेशनशिप की जगह ‘सिचुएशनशिप’ पसंद
साल 2022 में युवाओं में डेटिंग का एक अलग पैटर्न देखा गया, जिसमें रिश्ता हुकअप से बढ़ कर होता है लेकिन ये एक ट्रेडिशनल रिलेशनशिप भी नहीं होता. इस तरह के रिलेशनशिप को ‘सिचुएशनशिप’ (Situationship) का नाम दिया गया. साधारण भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि ये फ्रेंडशिप से ज्यादा होता है लेकिन बिना किसी नाम का रिश्ता होता है. इसमें पार्टनर्स एक-दूसरे की जरूरत पूरी करते हैं लेकिन औपचारिक तौर पर रिश्ते को स्वीकर नहीं करते. टिंडर पर अपने प्रोफाइल में एक नए रिलेशनशिप से जुड़ने वाले सदस्यों में 49% की बढ़ोत्तरी देखी गई और सर्वे में शामिल 10 युवा सिंगल्स में से एक ने कहा कि वे कम दबाव वाले रिलेशनशिप जैसे सिच्युएशनशिप को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं.
साल 2022 में युवाओं में डेटिंग का एक अलग पैटर्न देखा गया, जिसमें रिश्ता हुकअप से बढ़ कर होता है लेकिन ये एक ट्रेडिशनल रिलेशनशिप भी नहीं होता. इस तरह के रिलेशनशिप को ‘सिचुएशनशिप’ (Situationship) का नाम दिया गया. साधारण भाषा में आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि ये फ्रेंडशिप से ज्यादा होता है लेकिन बिना किसी नाम का रिश्ता होता है. इसमें पार्टनर्स एक-दूसरे की जरूरत पूरी करते हैं लेकिन औपचारिक तौर पर रिश्ते को स्वीकर नहीं करते. टिंडर पर अपने प्रोफाइल में एक नए रिलेशनशिप से जुड़ने वाले सदस्यों में 49% की बढ़ोत्तरी देखी गई और सर्वे में शामिल 10 युवा सिंगल्स में से एक ने कहा कि वे कम दबाव वाले रिलेशनशिप जैसे सिच्युएशनशिप को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं.
पॉज़िटिविटी रही प्राथमिकता
इस साल डेटिंग ऐप पर पार्किंग सिंबल पुशिन’ पी का जमकर इस्तेमाल किया गया. आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि टिंडर पर जुड़ने वाले लोग और ‘मैच’ पॉज़िटिविटी को समझें और जैसा वे चाहते हैं, उसे छिपाएं नहीं यानी पारदर्शिता रखें.
डिनर डेट्स की जगह कॉफी डेट्स आईं पसंद
टिंडर इंडिया बायोस6 में “पिकनिक” (15%), “स्टैंड अप” (10%) और “कॉफी डेट्स” (26%) युवाओं की पसंद रही. इस ट्रेंड में कई और एक्टिविटीज़ भी शामिल रहीं, जैसे कैम्पिंग, बीबीक्यू, नई चीजों को ट्राई करना. यानी अब लोग कम ट्रेडिशनल, ज्यादा ऑथेंटिक और सोबर तरीकों से एक दूसरे को जानना चाहते हैं.
इस साल डेटिंग ऐप पर पार्किंग सिंबल पुशिन’ पी का जमकर इस्तेमाल किया गया. आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि टिंडर पर जुड़ने वाले लोग और ‘मैच’ पॉज़िटिविटी को समझें और जैसा वे चाहते हैं, उसे छिपाएं नहीं यानी पारदर्शिता रखें.
डिनर डेट्स की जगह कॉफी डेट्स आईं पसंद
टिंडर इंडिया बायोस6 में “पिकनिक” (15%), “स्टैंड अप” (10%) और “कॉफी डेट्स” (26%) युवाओं की पसंद रही. इस ट्रेंड में कई और एक्टिविटीज़ भी शामिल रहीं, जैसे कैम्पिंग, बीबीक्यू, नई चीजों को ट्राई करना. यानी अब लोग कम ट्रेडिशनल, ज्यादा ऑथेंटिक और सोबर तरीकों से एक दूसरे को जानना चाहते हैं.
डेट्स बनी अल्कोहल फ्री
टिंडर के सर्वेक्षण में 25% से अधिक यंग सिंगल्स ने कहा कि वे पिछले साल की तुलना में अल्कोहल कम पीते हैं और 72% सदस्यों ने अपने टिंडर प्रोफाइल पर शराब नहीं पीते हैं या कभी-कभार ही पीते हैं, लिखा.
टिंडर के सर्वेक्षण में 25% से अधिक यंग सिंगल्स ने कहा कि वे पिछले साल की तुलना में अल्कोहल कम पीते हैं और 72% सदस्यों ने अपने टिंडर प्रोफाइल पर शराब नहीं पीते हैं या कभी-कभार ही पीते हैं, लिखा.
युवाओं को ऐसे ‘मैच’ की रही तलाश
ज्यादातर डेटिंग ऐप यूज़र्स को फनी, फ्रेश और फॉरवर्ड मैच की तलाश रही. साथ ही सर्वे में पाया गया कि 73% यंग सिंगल्स ऐसे पार्टनर्स की तलाश कर रहे थे जो इस बारे में स्पष्ट हों कि वे क्या चाहते हैं और हाइजीन रखते हों. यंग टिंडर यूजर्स ने वफादारी (79%), सम्मान (78%) और खुले विचारों (61%) और लुक्स (56%) को प्राथमिकता दी.
ज्यादातर डेटिंग ऐप यूज़र्स को फनी, फ्रेश और फॉरवर्ड मैच की तलाश रही. साथ ही सर्वे में पाया गया कि 73% यंग सिंगल्स ऐसे पार्टनर्स की तलाश कर रहे थे जो इस बारे में स्पष्ट हों कि वे क्या चाहते हैं और हाइजीन रखते हों. यंग टिंडर यूजर्स ने वफादारी (79%), सम्मान (78%) और खुले विचारों (61%) और लुक्स (56%) को प्राथमिकता दी.
यह भी पढ़ें- लोगों से मिलने या नए दोस्त बनाने में आती है दिक्कत? इन तरीकों से लाएं पॉजिटिव बदलाव
सोशल मुद्दों पर राय देना आया पसंद
सर्वे के मुताबिक तीन-चौथाई (75%) सिंगल्स एक ऐसे मैच की तलाश में थे जो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते दों. वास्तव में, कई सारे भारतीय टिंडर सदस्यों ने इस साल अपनी बायो में LGBTQIA+, पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य, यूक्रेन और नारीवाद का उल्लेख किया. इसके अलावा इस साल टिंडर प्रोफाइल में 84% सक्रियता और 37% मतदाता अधिकार दोनों में वृद्धि हुई.
सोशल मुद्दों पर राय देना आया पसंद
सर्वे के मुताबिक तीन-चौथाई (75%) सिंगल्स एक ऐसे मैच की तलाश में थे जो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते दों. वास्तव में, कई सारे भारतीय टिंडर सदस्यों ने इस साल अपनी बायो में LGBTQIA+, पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य, यूक्रेन और नारीवाद का उल्लेख किया. इसके अलावा इस साल टिंडर प्रोफाइल में 84% सक्रियता और 37% मतदाता अधिकार दोनों में वृद्धि हुई.
90 के दशक का ट्रेंड लौटा
साल 2022 में अविवाहित युवा 90 के दशक और नॉटीज़ डेटिंग के चलन से प्रभावित हुए. टिंडर पर 90 के दशक के किड्स की पसंद जैसे एनीमे और स्नीकर्स जैसी चीजों में बढ़ती दिलचस्पी को देखा गया. यहां तक कि सभी का पसंदीदा पुराना गाना, केट बुश का “रनिंग अप दैट हिल” भी ट्रेंड में रहा और टॉप 10 स्पॉटिफाई एंथम में शामिल हुआ. पारंपरिक ब्लाइंड डेट के आधुनिक रूप को टिंडर पर लॉन्च किया गया, जिसमें लोगों ने खास दिलचस्पी दिखाई.
साल 2022 में अविवाहित युवा 90 के दशक और नॉटीज़ डेटिंग के चलन से प्रभावित हुए. टिंडर पर 90 के दशक के किड्स की पसंद जैसे एनीमे और स्नीकर्स जैसी चीजों में बढ़ती दिलचस्पी को देखा गया. यहां तक कि सभी का पसंदीदा पुराना गाना, केट बुश का “रनिंग अप दैट हिल” भी ट्रेंड में रहा और टॉप 10 स्पॉटिफाई एंथम में शामिल हुआ. पारंपरिक ब्लाइंड डेट के आधुनिक रूप को टिंडर पर लॉन्च किया गया, जिसमें लोगों ने खास दिलचस्पी दिखाई.
रेड फ्लैग और गैसलाइटिंग के इमोजी भी चलन में रहे
आपको बता दें कि टॉक्सिक रिलेशन्स पहले भी होते थे लेकिन सर्वे में पाया गया कि लगभग दो-तिहाई (58%) सिंगल युवा आश्वस्त थे कि वे डेटिंग करते समय ग्रीन और रेड फ्लैग्स की पहचान कर सकते हैं. वे रिलेशन में रेड फ्लैग्स और गैसलाइटिंग को अच्छे से पहचानने का दावा करते हैं. वे अब रेड फ्लैग को देख कर आंखें नहीं मूंदते हैं और तेजी से ग्रीन फ्लैग्स, मैच या रिश्ते में सकारात्मकता की तलाश करते हैं.
आपको बता दें कि टॉक्सिक रिलेशन्स पहले भी होते थे लेकिन सर्वे में पाया गया कि लगभग दो-तिहाई (58%) सिंगल युवा आश्वस्त थे कि वे डेटिंग करते समय ग्रीन और रेड फ्लैग्स की पहचान कर सकते हैं. वे रिलेशन में रेड फ्लैग्स और गैसलाइटिंग को अच्छे से पहचानने का दावा करते हैं. वे अब रेड फ्लैग को देख कर आंखें नहीं मूंदते हैं और तेजी से ग्रीन फ्लैग्स, मैच या रिश्ते में सकारात्मकता की तलाश करते हैं.
डेटिंग पैटर्न में आए बदलाव में एस्ट्रोलॉजी का रोल
सर्वे में एक दिलचस्प बात ये भी पाई गई कि टिंडर बायो में युवाओं ने पालतू जानवरों और खाने-पीने के शौक के अलावा अपने जोडियक साइन को भी मेंशन किया. आपको बता दें कि सिंह, वृश्चिक और कर्क राशि के जातकों ने अपने बायो में अपने जोडियक को शामिल किया, जिसके आधार पर कंपैटिबल मैच मिलने की संभावना रही. यानी डेटिंग पैटर्न में आए बदलाव में एस्ट्रो ने भी खास रोल प्ले किया.
सर्वे में एक दिलचस्प बात ये भी पाई गई कि टिंडर बायो में युवाओं ने पालतू जानवरों और खाने-पीने के शौक के अलावा अपने जोडियक साइन को भी मेंशन किया. आपको बता दें कि सिंह, वृश्चिक और कर्क राशि के जातकों ने अपने बायो में अपने जोडियक को शामिल किया, जिसके आधार पर कंपैटिबल मैच मिलने की संभावना रही. यानी डेटिंग पैटर्न में आए बदलाव में एस्ट्रो ने भी खास रोल प्ले किया.
About the Author
अंजलि शर्मा
अंजलि शर्मा News18 हिंदी में कार्यरत हैं. अंजलि ने पत्रकारिता और संगीत प्रभाकर की डिग्री हासिल की है. साथ ही कुछ पद्य संग्रहों का भी हिस्सा हैं. इन्होंने कविता संग्रह 'अल्फ़ाज़-ए-ज़िंदगी' की भी रचना की है. अंजल...और पढ़ें
अंजलि शर्मा News18 हिंदी में कार्यरत हैं. अंजलि ने पत्रकारिता और संगीत प्रभाकर की डिग्री हासिल की है. साथ ही कुछ पद्य संग्रहों का भी हिस्सा हैं. इन्होंने कविता संग्रह 'अल्फ़ाज़-ए-ज़िंदगी' की भी रचना की है. अंजल... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें