Advertisement

कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, झुग्गी-झोपड़ियों की होगी रजिस्ट्री

Last Updated:

राज्य सरकार ने झुग्गियों की रजिस्ट्री के साथ झुग्गीवासियों को उसका हक देने की कवायद शुरु कर दी है

कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, झुग्गी-झोपड़ियों की होगी रजिस्ट्रीमध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (File Photo)
लोकसभा चुनाव से पहले कमल नाथ सरकार झुग्गियों में रहने वालों को खुश करने के प्लान में है. राज्य सरकार ने झुग्गियों की रजिस्ट्री के साथ झुग्गीवासियों को उसका हक देने की कवायद शुरु कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार झुग्गियों की रजिस्ट्री के साथ ही उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए देगी.

राज्य सरकार ने झुग्गियों का डाटा जुटाने के लिए सर्वे के निर्देश जारी कर दिए हैं. विधि मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में झुग्गियों की रजिस्ट्री कर उसका हक उन्हें देने का वायदा किया था, जिसे पूरा करने की दिशा में अब कवायद की जा रही है. और जल्द ही झुग्गियों के रजिस्ट्री का अधिकार झुग्गीवासी को मिल सकेगा.

कैबिनेट बैठक पर सियासी घमासान: विपक्ष के साथ अपनों से उलझी कमलनाथ सरकार!

वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. झुग्गियों की रजिस्ट्री पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस से आसमान के तारे तोड़कर लाने का कहो तो वो भी ला देगें. सिर्फ झुग्गियों का सर्वे ही तो कराना है. उन्होंने कहा कि चुनाव को सामने देखकर कांग्रेस हवाहवाई बातें करने में लगी है.

यह पढ़ें- शहीदों के सम्मान में किया गया 'फिट खंडवा क्लीन खंडवा' थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, झुग्गी-झोपड़ियों की होगी रजिस्ट्री
और पढ़ें