Advertisement

MP कांग्रेस का दावा : सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल, नरोत्तम मिश्रा के जिले में बने रिकॉर्ड सदस्य

Last Updated:

MPCC Latest News. कांग्रेस ने पहले 31 मार्च सदस्यता अभियान की तारीख रखी थी. लेकिन सदस्यता पूरी नहीं होने के कारण अभियान की तारीख को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया था. अब जिलों से सदस्यता बुक पीसीसी दफ्तर पहुंच रही हैं और पार्टी का दावा है कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य पार्टी ने हासिल कर लिया है. सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव होगा. 21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा करने का कार्यक्रम है. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

MP कांग्रेस का सदस्यता अभियान, नरोत्तम मिश्रा के जिले में बने रिकॉर्ड सदस्यCongress Membership Campaign. कांग्रेस ने एमपी में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था.
भोपाल. मिशन 2023 की तैयारी में लगी कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने सबसे बड़े सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पा लिया है. एमपी कांग्रेस ने दावा किया है कि उसने पूरे प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, पार्टी इसके करीब पहुंच गई है. जिलों से पीसीसी दफ्तर को सदस्यता बुक मिली है जिनकी गिनती की जा रही है. पार्टी का दावा है प्रदेश में सदस्यता अभियान में लोगों ने रुचि दिखाई है. 50 लाख के करीब सदस्य पार्टी के बने हैं. सबसे ज्यादा सदस्यता छिंदवाड़ा जिले में हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ के क्षेत्र में डेढ़ लाख सदस्य बनाए गए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले दतिया में भी कांग्रेस ने करीब 1 लाख सदस्य बनने का दावा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने जानकारी दी है कि एक-दो दिन में पार्टी अधिकृत आंकड़े जारी करेगी.

कांग्रेस ने पहले 31 मार्च सदस्यता अभियान की तारीख रखी थी. लेकिन सदस्यता पूरी नहीं होने के कारण अभियान की तारीख को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया था. अब जिलों से सदस्यता बुक पीसीसी दफ्तर पहुंच रही हैं और पार्टी का दावा है कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य पार्टी ने हासिल कर लिया है. सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव होगा. 21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा करने का कार्यक्रम है. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
पार्टी कितनी मजबूत होगी
सदस्यता अभियान में पिछड़ी कांग्रेस ने सख्त चेतावनी के बाद काम समय पर पूरा करने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन अब पार्टी का दावा है कि उसने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान पार्टी को कितना मजबूत बना पाता है.
बीजेपी ने कसा तंज
कांग्रेस के 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करने के दावों  पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान की पोल खुद कांग्रेस पार्टी के नेता ही खो चुके हैं. ऐसे में अब उनके सदस्यता अभियान पर किसी को भरोसा नहीं रहा
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
MP कांग्रेस का सदस्यता अभियान, नरोत्तम मिश्रा के जिले में बने रिकॉर्ड सदस्य
और पढ़ें