ट्रेन में TT ने मांगा टिकट, यात्री हाथ पकड़कर ले गया बाथरूम, अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि...चढ़ गया पारा
Author:
Last Updated:
Indian Railway- भारतीय रेल रिजर्वेशन कराए यात्रियों को सुविधाजनक सफर कराने और बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान त्योहारी सीजन से शुरू किया गया और अभी तक जारी है.
सांकेतिक फोटोआगरा. ट्रेन में सफर के दौरान टीटी टिकट की जांच कर रहा था. कुछ यात्री टिकट दिखा रहे थे तो कुछ बगैर टिकट थे, उन्हें पेनाल्टी चुकानी पड़ रही थी. गेट के पास बैठे यात्री से टीटी ने टिकट मांगा. उसने कहा कि लिया था लेकिन अभी नहीं है. टीटी बोला बगैर टिकट हो, पेनाल्टी चुकानी होगी. दोनों में बहस होने लगी. फिर वो टीटी को बाथरूम तरफ ले गया. वहां ऐसा कुछ दिखाया, जिससे उसका पारा चढ़ गया. इसके बाद हंगामा होने लगा. आरपीएफ के आने के बाद मामला शांत हुआ.
भारतीय रेल रिजर्वेशन कराए यात्रियों को सुविधाजनक सफर कराने और बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान त्योहारी सीजन से शुरू किया गया और अभी तक जारी है. इस अभियान से रेलवे को राजस्व का खूब फायदा हो रहा है और इस वजह से आरक्षित कोच में यात्री कम चढ़ रहे हैं.
जांच अभियान से ट्रेनों और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर छिपते नजर आए. अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे, गंदगी फैलाने वाले और धूम्रपान करने वाले कुल 169 यात्रियों को पकड़ा गया, इनसे 1,19,530 का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया.
इसी दौरान एक यात्री से टीटी ने पूछा कि टिकट कहां है तो उसने कहा कि बाथरूम गया था, वहां पर गिर गया है. टीटी उसकी बात मानने तो तैयार नहीं था तो यात्री उसे बाथरूम की तरफ ले गया, इससे टीटी का पारा चढ़ गया. लेकिन यात्री जिद पर अड़ा रहा कि एक बाद अंदर आकर देख ले. फिर यात्री ने बाथरूम के अंदर दिखाया, नीचे एक टिकट पड़ा था, जो फर्श में फैले पानी की वजह से गीला हो गया था. हालांकि दोनों में काफी बहस होती रही, इसके बाद आरपीएफ के आने के बाद मामला शांता हुआ.
About the Author
शरद पाण्डेयविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें