केरल में प्रेग्नेंट हथिनी की हत्या की खबर के बाद ऐसा एक और मामला आया सामने
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अधिकारी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों (Forest Department Officers) को हथिनी (Elephant) गंभीर हालत में पंथानापुरम के जंगलों में अप्रैल के महीने में मिली थी. इस घटना में जांच के आदेश दिये जा चुके हैं.
केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी की अनानास में पटाखे भरकर खिलाने के बाद मौत हो गई थी.कोच्चि. प्रेग्नेंट जंगली मादा हाथी (Pregnant Elephant) की नृशंस हत्या की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है, इसी दौरान ऐसी ही एक और घटना केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) जिले से प्रकाश में आई है. जहां पर एक युवा हथिनी (Young Elephant) की एक महीने पहले मुंह में आई चोटों के चलते मौत हो गई थी.
केरल (Kerala) के वन विभाग (Forest Department) के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि एक अन्य हथिनी का भी अप्रैल महीने में यही हाल पंथानापुरम वन रेंज इलाके (Pathanapuram forest range area) में हुआ था. यह इलाका कोल्लम जिले के पुनालुर डिवीजन के अंतर्गत आता है.
पंंथानापुरम के जंगलों में अप्रैल में मिली थी घायल हथिनी
अधिकारी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को हथिनी गंभीर हालत में पंथानापुरम के जंगलों में अप्रैल के महीने में मिली थी. एक प्रमुख अधिकारी ने बताया, "यह बड़ा जानवर हमें हाथियों के झुंड से अलग पड़ा मिला था. जिसका जबड़ा टूटा हुआ था और यह कुछ भी खाने में अक्षम था."
वन विभाग के अधिकारियों ने कराया था हथिनी का इलाज लेकिन नहीं बचा सके
अधिकारियों ने कहा, यह बहुत ज्यादा कमजोर था. जब वन विभाग के अधिकारी इसकी ओर बढ़े, तो उन्हें देखकर यह भागी और उन हाथियों के झुंड में शामिल हो गई, जो इसका इंतजार कर रहे थे. लेकिन अगले ही दिन अधिकारियों ने इसे फिर से अपने झुंड से अलग पड़ा हुआ पाया. इसके बाद हथिनी का मुकम्मल इलाज कराया गया लेकिन दुर्भाग्य से इसकी अपनी चोटों के चलते मौत हो गई." एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
शांत घाटी में असामाजिक तत्वों के प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखे खिलाने के बाद हुई उसकी मौत
केरल के शांत घाटी जंगलों की प्रेग्नेंट जंगली हथिनी 27 मई को एक मानवीय नृशंसता का शिकार तब बनी जब कुछ असामाजिक तत्वों ने एक अनानास में भर उसे पटाखे खिला दिये. इन्हें खाते ही हथिनी के मुंह में जोरदार विस्फोट हुआ और उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. यह विस्फोट इतना तेज था कि हथिनी के दांत भी टूट गए. जिसके बाद से ही हथिनी पास के एक तालाब में पड़ी रहती थी और बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी पिया करती थी. इस घटना के तीन दिन बाद दर्द से कराहते हुए उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:- केरल में पटाखे भरा अनानास खाने से हथिनी की मौत, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा
केरल (Kerala) के वन विभाग (Forest Department) के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि एक अन्य हथिनी का भी अप्रैल महीने में यही हाल पंथानापुरम वन रेंज इलाके (Pathanapuram forest range area) में हुआ था. यह इलाका कोल्लम जिले के पुनालुर डिवीजन के अंतर्गत आता है.
पंंथानापुरम के जंगलों में अप्रैल में मिली थी घायल हथिनी
अधिकारी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को हथिनी गंभीर हालत में पंथानापुरम के जंगलों में अप्रैल के महीने में मिली थी. एक प्रमुख अधिकारी ने बताया, "यह बड़ा जानवर हमें हाथियों के झुंड से अलग पड़ा मिला था. जिसका जबड़ा टूटा हुआ था और यह कुछ भी खाने में अक्षम था."
वन विभाग के अधिकारियों ने कराया था हथिनी का इलाज लेकिन नहीं बचा सके
अधिकारियों ने कहा, यह बहुत ज्यादा कमजोर था. जब वन विभाग के अधिकारी इसकी ओर बढ़े, तो उन्हें देखकर यह भागी और उन हाथियों के झुंड में शामिल हो गई, जो इसका इंतजार कर रहे थे. लेकिन अगले ही दिन अधिकारियों ने इसे फिर से अपने झुंड से अलग पड़ा हुआ पाया. इसके बाद हथिनी का मुकम्मल इलाज कराया गया लेकिन दुर्भाग्य से इसकी अपनी चोटों के चलते मौत हो गई." एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
शांत घाटी में असामाजिक तत्वों के प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखे खिलाने के बाद हुई उसकी मौत
केरल के शांत घाटी जंगलों की प्रेग्नेंट जंगली हथिनी 27 मई को एक मानवीय नृशंसता का शिकार तब बनी जब कुछ असामाजिक तत्वों ने एक अनानास में भर उसे पटाखे खिला दिये. इन्हें खाते ही हथिनी के मुंह में जोरदार विस्फोट हुआ और उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया. यह विस्फोट इतना तेज था कि हथिनी के दांत भी टूट गए. जिसके बाद से ही हथिनी पास के एक तालाब में पड़ी रहती थी और बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा पानी पिया करती थी. इस घटना के तीन दिन बाद दर्द से कराहते हुए उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:- केरल में पटाखे भरा अनानास खाने से हथिनी की मौत, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें