महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के घर तक पहुंचा कोरोना, तीन पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव
Agency:News18Hindi
Last Updated:
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

मुंबई. देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश मे कोरोना से सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित हुआ है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में अब तक साढ़े 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना (Corona) संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री (Matoshree) पर तैनात 3 पुलिस कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों कांस्टेबल को सांताक्रूज में क्वारंटाइन किया गया है.
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले थे. बताया जाता है कि मातोश्री में तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मी वहीं से चाय पिया करते थे. इसी को देखते हुए मातोश्री में तैनात सभी 130 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मातोश्री के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस सामने नहीं आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 106 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अभी तक कोरोना के 1879 मरीज ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मालेगांव में 40 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन में कर रहे थे ड्यूटी
धरावी में भी हालात खराब
उधर, मुंबई के धारावी में भी कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 18 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में 20 दिन के एक बच्चे में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है. केडीएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजू लवांगरे ने बताया कि कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं. इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 हो गये हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :-
COVID-19: दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर सील, डॉक्टरों-नर्सों को रोकने से मरीज हलकान
दक्षिण कोरिया और स्वीडन ने बगैर लॉकडाउन कैसे कर लिया कोरोना पर काबू
इससे पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले शख्स में भी कोरोना के लक्षण मिले थे. बताया जाता है कि मातोश्री में तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मी वहीं से चाय पिया करते थे. इसी को देखते हुए मातोश्री में तैनात सभी 130 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मातोश्री के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है और पूरे इलाके को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस सामने नहीं आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. जबकि अभी तक 485 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 106 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अभी तक कोरोना के 1879 मरीज ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मालेगांव में 40 पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन में कर रहे थे ड्यूटी
धरावी में भी हालात खराब
उधर, मुंबई के धारावी में भी कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 18 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में 20 दिन के एक बच्चे में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है. केडीएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजू लवांगरे ने बताया कि कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं. इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 हो गये हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :-
COVID-19: दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर सील, डॉक्टरों-नर्सों को रोकने से मरीज हलकान
दक्षिण कोरिया और स्वीडन ने बगैर लॉकडाउन कैसे कर लिया कोरोना पर काबू
और पढ़ें