Advertisement

दुल्हन जैसे ही घर पहुंची, शादी में मच गया कोहराम... राजौरी में 12 महिलाओं और 8 बच्चों समेत 22 जख्मी

Last Updated:

Rajouri Wedding News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में धानीधार गांव में एक विवाह समारोह के दौरान दीवार गिरने से 12 महिलाओं और 8 बच्चों समेत 22 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जम्मू रेफर किया गया.

दुल्हन जैसे ही घर पहुंची,शादी में मचा कोहराम; राजौरी में 8 बच्चों समेत 22 घायलतीन घायलों को जम्मू के अस्पताल में रेफर किया गया है.
राजौरी/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक विवाह समारोह के दौरान एक घर की दीवार गिरने से 12 महिलाओं और आठ बच्चों समेत कम से कम 22 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शाम में धानीधार गांव में दुल्हन के घर पहुंचने के तुरंत बाद हुई.

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद इदरीस के घर पर शादी समारोह चल रहा था, तभी घर की एक दीवार अचानक गिर गई, जिससे 22 मेहमान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक बाद में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
दुल्हन जैसे ही घर पहुंची,शादी में मचा कोहराम; राजौरी में 8 बच्चों समेत 22 घायल
और पढ़ें