केरल: महिलाओं को बचाने के लिए 'सीढ़ी' बनकर मदद कर रहा है यह शख्स
Agency:News18Hindi
Last Updated:
जैसल ने कहा, 'हम यह स्वेच्छा कर रहे हैं ताकि कोई भी ऐसा ना बचे जिसे मदद ना मिले.हमारे पास सुरक्षा गार्ड या कोई उपकरण नहीं है. हम लोगों को बचाने के लिए अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं.'

असीम पीके
केरल फिलहाल संकट के दौर से गुजर रहा है. देश राज्य और उसके लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा है इसके साथ ही जिसके वश में जो वह अपने तरीके से राज्य की मदद कर रहा है. एक ऐसी ही तस्वीर राज्य के मल्लापुरम से आई है. यहां एक 32 वर्षीय जैसल केपी एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए सीढ़ी बन गए. उनके इस काम के लिए लोग उसकी खूब बड़ाई कर रहे हैं.
दरअसल, एनडीआरएफ की टीम को 3 महिलाओं को सुरक्षित बचाना था इस दौरान उन्हें सही जगह पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इनमें से एक महिला के पास नवजात शिशु भी था. जैसल ने फोन पर NEWS18 से कहा, 'वेंगारा क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे एनडीआरएफ कर्मियों ने हमें बताया कि वे उस स्थान तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां महिलाएं फंसी हुई हैं. हमने उनसे थोड़ी देर के लिए उनकी नाव देने के लिए कहा और उन्हें बचाया.'
यह भी पढ़ें: केरल में बाढ़ के कहर से निपटने के लिए सामने आए कई राज्य
सोशल मीडिया पर जैसल का वीडियो वायरल हुआ. ना केवल जैसल बल्कि केरल की इस आपदा में मदद करने वाले कई ऐसे हीरो हैं जो सुर्खियों में आए बिना लोगों की मदद कर रहे हैं. यह सभी NDRF की मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई मछुआरों ने अपने इंजन बोट्स दे दिए ताकि स्थानीय लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: केरल बाढ़: हज़ारों लोगों को अब भी सुरक्षित निकाले जाने का इंतजार
जैसल ने कहा, 'हम यह स्वेच्छा कर रहे हैं ताकि कोई भी ऐसा ना बचे जिसे मदद ना मिले.हमारे पास सुरक्षा गार्ड या कोई उपकरण नहीं है. हम लोगों को बचाने के लिए अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं.'
केरल फिलहाल संकट के दौर से गुजर रहा है. देश राज्य और उसके लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा है इसके साथ ही जिसके वश में जो वह अपने तरीके से राज्य की मदद कर रहा है. एक ऐसी ही तस्वीर राज्य के मल्लापुरम से आई है. यहां एक 32 वर्षीय जैसल केपी एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए सीढ़ी बन गए. उनके इस काम के लिए लोग उसकी खूब बड़ाई कर रहे हैं.
दरअसल, एनडीआरएफ की टीम को 3 महिलाओं को सुरक्षित बचाना था इस दौरान उन्हें सही जगह पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इनमें से एक महिला के पास नवजात शिशु भी था. जैसल ने फोन पर NEWS18 से कहा, 'वेंगारा क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे एनडीआरएफ कर्मियों ने हमें बताया कि वे उस स्थान तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां महिलाएं फंसी हुई हैं. हमने उनसे थोड़ी देर के लिए उनकी नाव देने के लिए कहा और उन्हें बचाया.'
यह भी पढ़ें: केरल में बाढ़ के कहर से निपटने के लिए सामने आए कई राज्य
सोशल मीडिया पर जैसल का वीडियो वायरल हुआ. ना केवल जैसल बल्कि केरल की इस आपदा में मदद करने वाले कई ऐसे हीरो हैं जो सुर्खियों में आए बिना लोगों की मदद कर रहे हैं. यह सभी NDRF की मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई मछुआरों ने अपने इंजन बोट्स दे दिए ताकि स्थानीय लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: केरल बाढ़: हज़ारों लोगों को अब भी सुरक्षित निकाले जाने का इंतजार
जैसल ने कहा, 'हम यह स्वेच्छा कर रहे हैं ताकि कोई भी ऐसा ना बचे जिसे मदद ना मिले.हमारे पास सुरक्षा गार्ड या कोई उपकरण नहीं है. हम लोगों को बचाने के लिए अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं.'
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें