केरल में मुर्गे के बाड़े में फंसे तेंदुए की सदमे से हुई मौत. (सांकेतिक फोटो)
पलक्कड (केरल): जिले के मनारक्कड़ में रविवार को मुर्गे के बाड़े में छह घंटे तक फंसे रहने के कारण, सदमे के चलते एक तेंदुए की मौत हो गई. वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ कई घंटे तक पिंजरे में फंसा रहा और सदमे से मर गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बाड़े से खुद को निकालने की कोशिश में तेंदुए को मामूली चोटें आईं.
जिले के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जानवर की मौत सदमे के कारण हुई. चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं या कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं था.’ उन्होंने बताया कि तेंदुआ मेक्कलापाडा के पास एक घर में मुर्गों के बाड़े में फंस गया था जिसके बाद घर के मालिक ने बाड़े को बाहर से बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- कितना होता है हवाई जहाज का माइलेज और क्यों खास होता है उनका ईंधन?
वन अधिकारी मुर्गे के बाड़ में फंसे तेंदुए को निकालने पहुंचे. वन अधिकारी जानवर को पकड़ने के लिए सुबह किसान के घर पहुंचे थे. उन्होंने उसे बेहोश करने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं होने के वजह से जांच किया गया तो उन्होंने उसे मृत पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Forest department, Kerala, Kerala News, Leopard