Advertisement

Kishtwar Encounter News: किश्तवाड़ एनकाउंटर, टोटल आतंकी 4, स्नाइपर शॉट्स की चाल...अब नहीं बच पाएंगे मुनीर के चेले

Last Updated:

Jammu Kashmir Kishtwar Encounter News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. यहां चार आतंकी छिपे हैं. इसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी हैं. सेना ने इलाके को घेर लिया है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

कश्मीर एनकाउंटर: टोटल आतंकी 4, स्नाइपर वाली चाल; अब नहीं बचेंगे मुनीर के चेलेकिश्तवाड़ में चार आतंकी छिपे हैं. (फाइल फोटो)
Jammu Kashmir Kishtwar Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में अब आतंकियों की खैर नहीं. किश्तवाड़ के जंगलों में चार आतंकी छिपे हैं. इनमें से दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं. छतरू के शिंगपुरा इलाके में छिपे ये आतंकी अब स्नाइपर शॉट वाली चाल चल रहे हैं. मगर सेना ने भी उनका तोड़ निकाल लिया है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. आतंकियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. किस भी वक्त सुरक्षाबल के जवान उन आतंकियों को खल्लास कर सकते हैं. इस तह अब मुल्ला आसिम मुनीर के चेले नहीं बचेंगे. किश्तवाड़ में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है.

दरअसल, किश्तरवाड़ एनकाउंटर का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों के घेरे में जैश के दो कमांडर समेत चार आतंकी हैं. सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. अब मुनीर के चेलों का बचना मुश्किल है. हां कुछ देर तक लुका-छिपी का खेल जरूर खेल सकते हैं. मगर उनकी मौत अब निश्चित है. सुरक्षाबलों ने उन्हें मारने का अचूक प्लान बना लिया है. ड्रोन से उन पर नजर रखी रही है. सेना के जवानों ने भी स्नाइपर वाली चाल चल दी है. जैसे ही दिखेंगे, आतंकियों का खात्मा तय है.

टॉप अफसर एनकाउंटर स्थल पर

किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर के एडीजी भीम सैन टूटी और डीआईजी डोडा किश्तवाड़ रेंज श्रीधर पाटिल और सेना के अधिकारी एनकाउंटर वाी जगह पर पहुंच चुके हैं. सेना और पुलिस के टॉप अफसर खुद पल-पल की खबर ले रहे हैं. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपेरशन को अंजाम दे रही है. किश्तवाड़ के जंगलों और ऊपरी क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है. ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध हलचल के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. आतंकी घने जंगलों में छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं.

सेना का एक जवान शहीद

ये आतंकी स्नाइपर शॉट वाली चाल चल रहे हैं. इसी कारण सेना का एक जवान शहीद हो गया. किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद होने वाला जवान महाराष्ट्र का है. शहीद जवान को आज श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को महाराष्ट्र भेज दिया जाएगा. हालांकि, सेना की ओर से बताया गया है कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अत्यंत सावधानी और रणनीति के साथ अंजाम दिया जा रहा है ताकि किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे. इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं ताकि अफवाहों पर काबू पाया जा सके और अभियान को बाधा न पहुंचे.

About the Author

Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
कश्मीर एनकाउंटर: टोटल आतंकी 4, स्नाइपर वाली चाल; अब नहीं बचेंगे मुनीर के चेले
और पढ़ें