कॉकपिट से पायलट ने शूट किया सैटेलाइट लॉन्च का वीडियो, हुआ वायरल
Agency:News18Hindi
Last Updated:
इसरो का ऐसा पहला मिशन है, जिसने तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपग्रह स्थापित किए गए. सबसे पहले EMISAT को उसकी कक्षा में स्थापित किया गया.

इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट का बनाया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें उसने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल C45 की लॉन्चिंग का वीडियो शूट किया है. ISRO ने 1 अप्रैल को PSLV C45 लॉन्च किया था और पायलट ने इसे कॉकपिट से शूट किया.
इसरो ने सोमवार को PSLV C45 लॉन्च किया था. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस मिशन को सुबह 9.27 मिनट पर लॉन्च किया गया था. हालांकि कई लोग कैप्टन करुण करुंबया के इस वीडियो को अप्रैल फूल से जुड़ा हुआ मान रहे थे, लेकिन वह EMISAT सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा से 50 नॉटिकल मील दूरी से देख पा रहे थे.
यह भी पढ़ें: बनिहाल में CRPF काफिले पर हमला करने वाले फिदायीन ने कहा- फोन पर दिये गये थे निर्देश
44 सेकेंड के क्लिप में कैप्टन करुण को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- सज्जनों, खिड़की के बाहर देखें आप PSLV का लॉन्च देख सकते हैं. कैप्टन ने आगे कहा- 'क्या शानदार नजारा है.'
बता दें कि पीएसएलवी C45 के जरिए इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह EMISAT को लॉन्च किया गया है. 749 किलोग्राम का यह उपग्रह डीआरडीओ को डिफेंस रिसर्च में मदद करेगा. EMISAT के अलावा दूसरे देशों के 28 उपग्रह भी लॉन्च किए गए हैं. इनमें से अमेरिका के 24, लिथुआनिया के दो और स्पेन एवं स्विट्जरलैंड का एक-एक उपग्रह शामिल हैं.
इसरो ने सोमवार को PSLV C45 लॉन्च किया था. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस मिशन को सुबह 9.27 मिनट पर लॉन्च किया गया था. हालांकि कई लोग कैप्टन करुण करुंबया के इस वीडियो को अप्रैल फूल से जुड़ा हुआ मान रहे थे, लेकिन वह EMISAT सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा से 50 नॉटिकल मील दूरी से देख पा रहे थे.
यह भी पढ़ें: बनिहाल में CRPF काफिले पर हमला करने वाले फिदायीन ने कहा- फोन पर दिये गये थे निर्देश
44 सेकेंड के क्लिप में कैप्टन करुण को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- सज्जनों, खिड़की के बाहर देखें आप PSLV का लॉन्च देख सकते हैं. कैप्टन ने आगे कहा- 'क्या शानदार नजारा है.'
बता दें कि पीएसएलवी C45 के जरिए इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस उपग्रह EMISAT को लॉन्च किया गया है. 749 किलोग्राम का यह उपग्रह डीआरडीओ को डिफेंस रिसर्च में मदद करेगा. EMISAT के अलावा दूसरे देशों के 28 उपग्रह भी लॉन्च किए गए हैं. इनमें से अमेरिका के 24, लिथुआनिया के दो और स्पेन एवं स्विट्जरलैंड का एक-एक उपग्रह शामिल हैं.
PSLV launch as seen by Capt Karun Karumbaya, ex 224 Sqn, from the cockpit of his Indigo A - 320! The aircraft was 50nm from the launch site.
@ashwinichannan pic.twitter.com/Kbco5u8HTW
— Manoj Kumar Channan (@manojchannan) April 1, 2019
यह भी पढ़ें: इसरो ने फिर रचा इतिहास, EMISAT के साथ 28 उपग्रह लॉन्च
इसरो का ऐसा पहला मिशन है जिसने तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपग्रह स्थापित किये . सबसे पहले EMISAT को उसकी कक्षा में स्थापित किया गया. इसके बाद 504 किलोमीटर की कक्षा पर अन्य 28 उपग्रह स्थापित हुये. इस पूरे मिशन में 3 घंटे का वक्त लगा.
इससे पहले यह मिशन 12 मार्च को लॉन्च किए जाना था लेकिन खराब मौसम के चलते इसे 1 अप्रैल तक टाल दिया गया.
यह भी पढ़ें: महिला का आरोप- स्विगी बॉय ने की अभद्रता तो कंपनी ने भेजा सॉरी और 200 रुपये का कूपन
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें