कोटा में अपहृत दुल्हन के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत, माहौल गरमाया
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
कोटा में शादी के चार बाद ही बंदूक की नोक पर अगवा की गई दुल्हन के पिता की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके बाद कोटा में माहौल गरमा गया. परिजनों ने अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कोटा में शादी के चार बाद ही बंदूक की नोक पर अगवा की गई दुल्हन के पिता की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके बाद कोटा में माहौल गरमा गया. परिजनों ने अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बाद शव को संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर रखकर वहां जाम लगा दिया. माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार दुल्हन के पिता नवलकिशोर की शनिवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में परिजन शव को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जमा हो गए. वहां परिजनों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने शव को आयुक्त कार्यायल के बाहर रखकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
विधायक भी पहुंचे मौके पर
परिजनों की मांग थी कि दुल्हन को तत्काल बरामद किया जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. बाद में विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुचे और जिला कलेक्टर से वार्ता कर दुल्हन को जल्द तलाशने, अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.
25 जून को हुआ था अपहरण
उल्लेखनीय है कि अगवा की गई दुल्हन की शादी 21 जून को ही हुई थी. शादी के चार दिन बाद 25 जून को वह अपने पीहर आ रही थी. इसी दौरान किशोरपुरा थाना इलाके के वल्लभनगर में बदमाश मोनू पठान बंदूक के बल पर उसका अपहरण कर ले गया. मोनू आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह किशोरपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. परिजनों ने किशोरपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी. लेकिन तीन दिन तक दुल्हन की बरामदगी नहीं होने पर शुक्रवार को उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको ज्ञापन भी सौंपा था.
कोटा में दुल्हन का अपहरण, चार दिन पहले ही हुई थी शादी
बूंदी में श्मशान घाट में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाया
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार दुल्हन के पिता नवलकिशोर की शनिवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में परिजन शव को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जमा हो गए. वहां परिजनों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने शव को आयुक्त कार्यायल के बाहर रखकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
विधायक भी पहुंचे मौके पर
परिजनों की मांग थी कि दुल्हन को तत्काल बरामद किया जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए. हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. बाद में विधायक संदीप शर्मा भी मौके पर पहुचे और जिला कलेक्टर से वार्ता कर दुल्हन को जल्द तलाशने, अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.
25 जून को हुआ था अपहरण
उल्लेखनीय है कि अगवा की गई दुल्हन की शादी 21 जून को ही हुई थी. शादी के चार दिन बाद 25 जून को वह अपने पीहर आ रही थी. इसी दौरान किशोरपुरा थाना इलाके के वल्लभनगर में बदमाश मोनू पठान बंदूक के बल पर उसका अपहरण कर ले गया. मोनू आपराधिक प्रवृत्ति का है. वह किशोरपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. परिजनों ने किशोरपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी. लेकिन तीन दिन तक दुल्हन की बरामदगी नहीं होने पर शुक्रवार को उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको ज्ञापन भी सौंपा था.
कोटा में दुल्हन का अपहरण, चार दिन पहले ही हुई थी शादी
बूंदी में श्मशान घाट में नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाया
और पढ़ें