अब्दुल रज्जाक ने कहा-हार्दिक पंड्या के पास पैसा आ गया है इसलिए वो अब मेहनत नहीं करते
Agency:News18Hindi
Last Updated:
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह पर बड़े बयान दिये हैं

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी का पूरी दुनिया लोहा मानती है. उनकी यॉर्कर का हर कोई दीवाना है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने उन्हें एक बेबी बॉलर कह दिया था. अब अब्दुल रज्जाक ने उन्हीं जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांध दिये हैं. अब्दुल रज्जाक का कहना है कि जसप्रीत बुमराह महान गेंदबाज बनने की राह पर हैं. इसके अलावा रज्जाक ने हार्दिक पंड्या पर भी बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसा आने की वजह से वो अब सहज हो गए हैं.
रज्जाक ने की बुमराह की तारीफ
अब्दुल रज्जाक ( (Abdul Razzaq)) ने कहा, 'मुझे जसप्रीत बुमराह से कोई निजी समस्या नहीं है. मैं बस उनकी तुलना मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एंब्रोस और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों से कर रहा था. मैंने ये कहा था कि इन गेंदबाजों को खेलना ज्यादा मुश्किल था, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.' रज्जाक ने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनने की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन हमारे समय में ज्यादा खतरनाक गेंदबाज थे, इस बात से कोई असहमत नहीं होगा.'
रज्जाक (Abdul Razzaq) ने आगे कहा कि क्रिकेट का स्तर नीचे गिर गया है. उन्होंने कहा, 'आप मौजूदा तेज गेंदबाजों के खिलाफ उतने दबाव में नहीं रहते हैं. कुल मिलाकर ये क्रिकेट का खराब समय है. अब वैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं जैसे 10 से 15 साल पहले आते थे. भारत के पास सचिन, जहीर, सहवाग, गांगुली जैसे खिलाड़ी थे. मुझे लगता है कि ज्यादा टी20 क्रिकेट की वजह से क्रिकेट का स्तर गिर गया है.'
हार्दिक पंड्या तो कपिल देव के आसपास भी नहीं
अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कपिल देव की तुलना पर कहा कि पंड्या और कपिल देव की तुलना हो ही नहीं सकती. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो और अच्छे बन सकते हैं. ये सब मेहनत से होता है. अगर आप खेल पर ज्यादा ध्यान नहीं दोगे तो वो आपसे दूर चला जाएगा. पंड्या को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयारी करनी होगी. वो काफी चोटिल रहते हैं. जब आपके पास पैसा आ जाता है तो आप सहज हो जाते हैं. हर खिलाड़ी के लिए ये समान है. मोहम्मद आमिर ने भी कड़ी मेहनत करनी छोड़ दी और उनका प्रदर्शन गिर गया.'
रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा, 'कपिल देव और इमरान खान बेस्ट ऑलराउंडर थे हार्दिक उनके आसपास भी नहीं है. मैं भी एक ऑलराउंडर था लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं खुद की तुलना इमरान खान से करने लगूं.'
अगले वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह दिग्गज!
ओलिंपिक खेलना चाहता है यह भारतीय क्रिकेटर, बताया किस खेल को चुनेंगे
रज्जाक ने की बुमराह की तारीफ
अब्दुल रज्जाक ( (Abdul Razzaq)) ने कहा, 'मुझे जसप्रीत बुमराह से कोई निजी समस्या नहीं है. मैं बस उनकी तुलना मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एंब्रोस और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों से कर रहा था. मैंने ये कहा था कि इन गेंदबाजों को खेलना ज्यादा मुश्किल था, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.' रज्जाक ने आगे कहा, 'जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनने की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन हमारे समय में ज्यादा खतरनाक गेंदबाज थे, इस बात से कोई असहमत नहीं होगा.'
रज्जाक (Abdul Razzaq) ने आगे कहा कि क्रिकेट का स्तर नीचे गिर गया है. उन्होंने कहा, 'आप मौजूदा तेज गेंदबाजों के खिलाफ उतने दबाव में नहीं रहते हैं. कुल मिलाकर ये क्रिकेट का खराब समय है. अब वैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं जैसे 10 से 15 साल पहले आते थे. भारत के पास सचिन, जहीर, सहवाग, गांगुली जैसे खिलाड़ी थे. मुझे लगता है कि ज्यादा टी20 क्रिकेट की वजह से क्रिकेट का स्तर गिर गया है.'
हार्दिक पंड्या तो कपिल देव के आसपास भी नहीं
अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कपिल देव की तुलना पर कहा कि पंड्या और कपिल देव की तुलना हो ही नहीं सकती. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो और अच्छे बन सकते हैं. ये सब मेहनत से होता है. अगर आप खेल पर ज्यादा ध्यान नहीं दोगे तो वो आपसे दूर चला जाएगा. पंड्या को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयारी करनी होगी. वो काफी चोटिल रहते हैं. जब आपके पास पैसा आ जाता है तो आप सहज हो जाते हैं. हर खिलाड़ी के लिए ये समान है. मोहम्मद आमिर ने भी कड़ी मेहनत करनी छोड़ दी और उनका प्रदर्शन गिर गया.'
रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा, 'कपिल देव और इमरान खान बेस्ट ऑलराउंडर थे हार्दिक उनके आसपास भी नहीं है. मैं भी एक ऑलराउंडर था लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं खुद की तुलना इमरान खान से करने लगूं.'
अगले वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह दिग्गज!
ओलिंपिक खेलना चाहता है यह भारतीय क्रिकेटर, बताया किस खेल को चुनेंगे
और पढ़ें