Advertisement

#MeToo: राहुल जौहरी केस के बाद BCCI की महिला शिकायत विभाग प्रमुख ने दिया इस्तीफा

Last Updated:

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया, 'हां, कटरीना ने आतंरिक शिकायत समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई है.'

#MeToo: राहुल जौहरी केस के बाद BCCI की महिला शिकायत विभाग प्रमुख ने दिया इस्तीफाप्रतीकात्मक तस्वीर
बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की प्रमुख कटरीना कृपलानी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने महज छह महीने पहले इस शिकायत समिति का गठन किया था. अधिवक्ता कृपलानी के इस्तीफे से महज एक दिन पहले ही कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति के गठन की घोषणा की थी.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया, 'हां, कटरीना ने आतंरिक शिकायत समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई है.' जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी.

बता दें कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी की परेशानियां इन दिनों बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ यौन उत्‍पीड़न के आरोपों में फंसे जौहरी की जांच के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) ने तीन सदस्‍यीय कमेटी का गठन कर दिया है, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा, दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व डायरेक्‍टर पीसी शर्मा शामिल हैं. इस कमेटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. जबकि दूसरी तरफ इस मामले में मुंबई के पूर्व रणजी खिलाड़ी शिशिर हट्टंगडी के कूदने से एक अलग मोड़ आ गया है और यह जौहरी की बीसीसीआई से विदाई का जरिया भी बन सकता है.

 ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपी को गूगल ने कंपनी छोड़ने के लिए दिए 90 मिलियन डॉलर: रिपोर्ट

दरअसल, मुंबई के लिए 1981-1992 तक 98 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी से एक महिला ने जौहरी से संबंधित मसले पर संपर्क किया था. शिशिर के मुताबिक महिला ने उनसे संपर्क किया और जौहरी की शिकायत की. हालांकि शिशिर ने इस दौरान उस महिला से कहा कि वह अपनी शिकायत लिखित में दे और उसने वैसा ही किया. जबकि वह कोर्ट या फिर कमेटी के सामने अपनी गवाही देने के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत के आरोपों का तनुश्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- गंभीर मुद्दे का मजाक न बनाएं

57 वर्षीय शिशिर ने ट्विटर पर जौहरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लिखा, 'यह जौहरी और उनके जैसे लोगों की बात नहीं बल्कि यह विश्‍व मंच पर बीसीसीआई के सम्‍मान की बात है. कोई भी व्‍यक्ति खेल से ऊपर नहीं हो सकता. सीज़र की वाइफ को संदेह से ऊपर होना चाहिए, संदेह तो है!'
homesports
#MeToo: राहुल जौहरी केस के बाद BCCI की महिला शिकायत विभाग प्रमुख ने दिया इस्तीफा
और पढ़ें