Advertisement

IND vs NZ: क्या धवन की 'न्यू टीम इंडिया' ऑकलैंड में दूर कर पाएगी 19 साल का सूखा?

Written by:
Last Updated:

IND vs NZ: जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेलने गई है, 19 साल से हर बार उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है. हम बात कर रहे हैं ऑकलैंड के ईडन पार्क की, जहां पर शुक्रवार को टीम इंडिया सीरीज का पहला वनडे खेलेगी.

IND vs NZ: क्या धवन की टीम इंडिया ऑकलैंड में दूर कर पाएगी 19 साल का सूखा?शिखर धवन बतौर कप्तान नई सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है.(BLACKCAPS Twitter)
आकलैंड. न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया शिखर धवन की अगुवाई में आकलैंड में 19 साल का सूखा खत्म करने का प्रयास करेगी. असल में, यहां पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आकलैंड में भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी बार वनडे मैच 2003 में जीता है. 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में सुबह 7 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 साल से एक भी वनडे मैच नहीं जीता है. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर इस बात का दबाव होगा कि वह खराब रिकॉर्ड से पीछा छुड़ा ले. टीम ने ऑकलैंड वनडे से पहले अच्छी तैयारी भी की है.
जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेलने गई है, 19 साल से हर बार उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है. हम बात कर रहे हैं ऑकलैंड के ईडन पार्क की, जहां पर शुक्रवार को टीम इंडिया सीरीज का पहला वनडे खेलेगी. आखिरी बार भारत ने यहां साल 2003 में वनडे मैच जीता था. उसके बाद से आज तक जब भी भारत ऑकलैंड में वनडे मैच खेला है उसे हार मिली है. टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि धवन की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को यहीं पर खत्म कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतेगी.

IND vs NZ: क्या वनडे क्रिकेट का अस्तित्व खतरे में है? जानें केन विलियमसन का जवाब

टीम इंडिया को 5 सीरीज में मिली करारी हार 
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, अब तक केवल दो ही सीरीज में जीत मिली है, जबकि 5 सीरीज में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि दो सीरीज बराबर रही थी. वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है, जबकि 25 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा.
ओवरआल बेहतर है रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड देखें तो उसमें टीम इंडिया बेहतर है. इसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं. दाेनों टीमें अब तक 110 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, इसमें भारतीय टीम 55 मैच जीती है. जबकि न्यूजीलैंड टीम इंडिया से 6 मैच कम 49 में जीत हासिल की है. एक मैच टाई रहा, जबकि 5 का रिजल्ट नहीं आया.

About the Author

Sumit Pandey
पेशेवर पत्रकार. प्रिंट और डिजिटल में 12 साल से ज्यादा का अनुभव. News18Hindi डिजिटल के साथ जनवरी 2021 से. इससे पहले दैनिक भास्कर डिजिटल, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का हिस्सा रहे...और पढ़ें
पेशेवर पत्रकार. प्रिंट और डिजिटल में 12 साल से ज्यादा का अनुभव. News18Hindi डिजिटल के साथ जनवरी 2021 से. इससे पहले दैनिक भास्कर डिजिटल, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का हिस्सा रहे... और पढ़ें
homesports
IND vs NZ: क्या धवन की टीम इंडिया ऑकलैंड में दूर कर पाएगी 19 साल का सूखा?
और पढ़ें