Advertisement

IND vs SL: कौन हैं सिमरजीत सिंह, जो टीम इंडिया के साथ जाएंगे श्रीलंका?

Last Updated:

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए 6 अनकैप्‍ड खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

IND vs SL: कौन हैं सिमरजीत सिंह, जो टीम इंडिया के साथ जाएंगे श्रीलंका?India vs Sri Lanka ODI Series: भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता (AFP)
नई दिल्‍ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां उसे मेजबान के साथ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए 20 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में 6 अनकैप्‍ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम को भी पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. इस दौरे पर पांच नेट गेंदबाज इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) भी टीम के साथ जाएंगे.

इन पांचों नेट गेंदबाजों में से इशान,संदीप, अर्शदीप और साई किशोर आईपीएल के जरिए अपने नाम का डंका चुका चुके हैं और ये नाम हर किसी के लिए थोड़ा बहुत जाना पहचाना भी है, मगर इस दौरे पर एक नाम हर किसी के लिए नया है और वो है सिमरजीत सिंह. 23 साल के दाएं हाथ के मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज सिमरजीत का नाम श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में सबसे नया है. दिल्‍ली का यह गेंदबाज किसी भी तरह से पहली बार सीनियर टीम का हिस्‍सा बनने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 
2018 में किया था डेब्‍यू
विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में इस गेंदबाज ने 28.45 की औसत और 5.65 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए थे. वह दिल्‍ली के लिए सीजन में संयुक्‍त रूप से दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. सितंबर 2018 में सौराष्‍ट्र के खिलाफ लिस्‍ट ए मैच से सिमरजीत ने पेशेवर क्रिकेट में कदम रखा था. उन्‍होंने दिल्‍ली के लिए 10 फर्स्‍ट क्‍लास, 19 लिस्‍ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं. इस गेंदबाज के नाम 37 फर्स्‍ट क्‍लास, 19 लिस्‍ट ए और 18 टी20 विकेट है. फर्स्‍ट क्‍लास में वह पांच बार चार विकेट होल और एक बार पांच विकेट होल में शामिल हुए, जबकि लिस्‍ट ए में एक बार चार विकेट लिए.
homesports
IND vs SL: कौन हैं सिमरजीत सिंह, जो टीम इंडिया के साथ जाएंगे श्रीलंका?
और पढ़ें