Advertisement

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहर

Last Updated:

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, लेकिन इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्से के लिए एक बुरी खबर भी आ गई है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले 26 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से बाहर हो गए हैं.

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहरराजस्थान रॉयल्स को IPL 2023 शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका (Prasidh Krishna/Instagram)
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से बाहर हो गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हैं और कुछ महीनों के लिए वह एक्शन से बाहर रहेंगे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट के जरिए आईपीएल से अपनी गैरमौजूदगी की पुष्टि कर दी है. प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी में 10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 17 मैचों में 19 विकेट झटके थे. प्रसिद्ध ने जिम्बाब्वे दौरे के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी खेल नहीं खेला है.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा, ”हम प्रसिद्ध के चोट से उबरने की प्रक्रिया में सहयोग और सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही दमदार प्रदर्शन करेंगे. हमारा कोचिंग स्टाफ सक्रिय रूप से हमारे टेस्ट और तैयारी शिविरों से तेज गेंदबाजों की पहचान कर रहे हैं, क्योंकि हम प्रसिद्ध के रिप्लेसमेंट को ढूंढ रहे हैं. दुर्भाग्य से, मेडिकल स्टाफ और उनसे परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.”

नियमित लोगों की अनुपस्थिति में भी प्रसिद्ध कृष्णा भारत की वनडे टीम के नियमित सदस्य बन गए थे. प्रसिद्ध की चोट 2023 वर्ल्ड कप के लिए उनके फिट होने की संभावनाओं को खतरे में डाल सकती है. उन्होंने 2021 में टेस्ट टीम में भी जगह बनाई थी, लेकिन इस फॉर्मेट में वह अनकैप्ड हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं
प्रसिद्ध कृष्णा को पिछले साल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैचों में भारत ए के लिए खेलना था, लेकिन वह बाहर हो गए. वह पूरे 2022/23 घरेलू सीजन में चूक गए. वह बैक इश्यू से उबर रहे हैं और अगले सीजन की शुरुआत से पहले फिट होने की संभावना है.

About the Author

मृदुला भारद्वाज
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर...और पढ़ें
करीब 10 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट और फुटबॉल के साथ-साथ साहित्य और फिल्मों में रुचि. सितंबर 2020 से न्यूज18हिंदी में चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. स्पोर... और पढ़ें
homesports
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहर
और पढ़ें