Advertisement

इशांत शर्मा का बड़ा बयान, कहा-ऋषभ पंत को नहीं पता रहता कहां शॉट लगा रहे हैं, सिर पर भी मार सकते हैं

Last Updated:

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज विफल साबित हुए हैं.

इशांत बोले-पंत को नहीं पता रहता कहां शॉट लगा रहे हैं, सिर पर भी मार सकते हैंइशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हैं.
नई दिल्ली. युवा विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लचर प्रदर्शन को लेकर काफी बातें की जा रही हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर भी पंत अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साहा की जगह आश्चर्यजनक रूप से पंत को मौका दिया गया था, लेकिन वह अपेक्षाओं पर एक बार फिर खरे नहीं उतर सके. हालांकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इशांत शर्मा और ऋषभ पंत दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

पंत के खिलाफ इशांत को होती है मुश्किल
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इशांत शर्मा (Ishant Sharma) से पूछा गया था कि आईपीएल टीम में उन्हें किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किल होती है. इस सवाल के जवाब में इशांत ने यहां तक कह दिया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खुद नहीं पता होता कि वो कहां शॉट मार रहे हैं.

पंत गेंदबाज के सिर पर भी मार सकते हैं
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) से सवाल किया गया कि नेट्स पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुश्किल आती है. इस पर इशांत ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को छोड़कर बाकी सभी के साथ कोई दिक्कत नहीं है. वो इसलिए क्योंकि पंत को खुद नहीं पता होता कि वो कहां शॉट लगा रहे हैं. वो गेंदबाज के सिर पर भी मार सकते हैं.'

सिर कार की छत से टकराता है
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा कि मेरे कद की वजह से मुझे अच्छा उछाल हासिल होता है. हालांकि मेरे कद की एक खराब बात ये भी है कि जब भी मैं कार चला रहा होता हूं और सड़क पर गढ्ढे आते हैं तो मेरा सिर कार की छत पर लगता है. भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में भी इशांत शर्मा ने कई बातें कीं. उन्होंने बताया, 'हम अंडर17 क्रिकेट में साथ खेलते थे. तब हमारे कोच ने उन्हें चीकू कहना शुरू कर दिया.'

बीसीसीआई ने हाल ही में ऐलान किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन कोरोना वायरसकी वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

धोनी पर बड़ा बयान, जहीर बोले-बनी बनाई टीम मिली, ज्यादा कुछ करना ही नहीं पड़ा

पाकिस्तान का कप्तान रहा सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा शिकार, 8 बार किया आउट
homesports
इशांत बोले-पंत को नहीं पता रहता कहां शॉट लगा रहे हैं, सिर पर भी मार सकते हैं
और पढ़ें