Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने बताई अपने वनडे करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारी, एक तो पिता के निधन के बाद खेली

Last Updated:

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने करीब 24 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जमाए जिस रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. सचिन ने अब अपने करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों के बारे में बताया है. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कुल 18426 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर ने बताई अपने वनडे करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारीसचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज है. (AFP)
नई दिल्ली. भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर में कई शानदार पारी खेलीं. सचिन ने करीब 24 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जमाए जिस रिकॉर्ड को तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. उन्होंने टेस्ट में 15921 और वनडे फॉर्मेट में कुल 18426 रन बनाए. सचिन ने अपने करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों के बारे में बताया है.

सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कह, ‘5 यादगार वनडे पारियां चुनना बहुत मुश्किल है. मैं विश्व कप फाइनल को इस सूची से बाहर रखूंगा क्योंकि यह अहसास शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आप इसे अन्य मैचों के साथ शामिल नहीं कर सकते क्योंकि यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ दिन था.’
शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के मजबूत आक्रमण के खिलाफ 2 शतक के अलावा ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘यह यादगार पारी है क्योंकि वह भी दक्षिण अफ्रीका का अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और पहली बार था जब वनडे में किसी ने दोहरा शतक जमाया था.’
सेंचुरियन में 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शोएब अख्तर के खिलाफ छक्का और वो विस्फोटक 98 रन शीर्ष पांच में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘वह दबाव वाला मैच था और मैं अपने तरीके से बल्लेबाजी कर सकता था. सेंचुरियन की पारी विश्व कप में मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक होगी.’
अंत में ब्रिस्टल में केन्या के खिलाफ शतक जो उन्होंने अपने पिता प्रोफेसर रमेश तेंदुलकर के निधन के तुरंत बाद बनाया था. तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं घर आया और अपनी मां को देखकर बहुत भावुक हो गया था. मेरे पिता के निधन के बाद वह टूट गई थीं लेकिन उस दुख की घड़ी में भी वह मुझे घर पर रूकने देना नहीं चाहती थी और वह चाहती थीं कि मैं राष्ट्रीय टीम के लिए खेलूं. जब मैंने वह पारी खेली थी तो मैं बहुत ही भावुक अवस्था में था, इसलिए यह मेरी 5 वनडे पारियों में शामिल होगी.’

About the Author

तरुण वत्सचीफ सब एडिटर
करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne...और पढ़ें
करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन और कुश्ती में दिलचस्पी. इन खेलों के कई इवेंट्स कवर किए हैं. पिछले एक साल से न्यूज18हिंदी (Ne... और पढ़ें
homesports
सचिन तेंदुलकर ने बताई अपने वनडे करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारी
और पढ़ें