Advertisement

लॉकडाउन के बीच जंगल में फंसा भारत का ये खिलाड़ी, सिंचाई के टैंक में कर रहा अभ्यास

Last Updated:

एसपी लिखित (SP Likhit) कर्नाटक के युवा तैराक हैं जिनके ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने की काफी उम्मीदें हैं

लॉकडाउन के बीच जंगल में फंसा भारतीय खिलाड़ी, सिंचाई के टैंक में कर रहा अभ्यासएसपी लिखित 21 साल के भारतीय तैराक हैं
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने तमाम खिलाड़ियों को घर पर रहने को मजबूर कर दिया है. खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और किसी तरह घर के अंदर रहते हुए ही खुद को फिट रखने की कोशिशों में लगे हुए हैं. भारत के युवा तैराक लिखित एसपी (SP Likhit) कोरोना वायरस के कारण अपने कोच पार्थ वारनाशी के फार्म पर फंस गए हैं हालांकि  वहां वह जंगल और खेतों के बीच ट्रेनिंग कर रहे हैं.

जंगल के बीच है फार्म

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में लिखित ने बताया कि कोच पार्थ का यह 100 एकड़ का फार्म कर्नाटक और केरल की सीमा पर है जो चारो ओर से जंगल से घिरा हुआ है. वह 25 फरवरी को दो दिन के वर्कशॉप के लिए फार्म पहुंचे थे. वह अकेले नहीं थे बल्कि अलग-अलग वर्ग के 15 तैराक थे. इस समय सभी फार्म पर हैं. पूल न होने के कारण लिखित (SP Likhit) एक सिंचाई टैंक के अंदर ट्रेन करते हैं जो 24 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है. इस टैंक में सिंचाई के लिए पानी एकत्रित किया जाता है. इसके अलावा लिखित ने बताया कि जंगल से घिरे होने के कारण वहां जंगली जानवर, सांप और बिच्छू का आना आम है. फार्म पर फिलहाल खिलाड़ियों के अगले कुछ दिन रहने का राशन है लेकिन अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो लिखित समेत सभी तैराकों को फार्म पर किसानों के साथ काम करना होगा.

ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए कर रहे हैं ट्रेनिंग
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन न होता लिखित फिलहाल ओलिंपिक क्वालिफायर की तैयारी कर रही टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे होते. लिखित मुख्य रूप से 100 मीटर बैकस्ट्रोक पर ध्यान रहे हैं जिसमें वह ओलिंपिक का टिकट कटाने से कुछ ही कदम दूर है. इस इवेंट के लिए ओलिंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 59:93 सेकंड है जबकि लिखित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1:02 है जो उन्होंने पिछले साल मलेशिया ओपन में हासिल किया था. कुछ समय के लिए लिखित को चोट की वजह से स्विमिंग से दूर हटना पड़ा था. उऩ्होंने कहा, 'वो बहुत मुश्किल समय था पर मैंने बहुत मेहनत की और आज फिर से एक बार कम बैक कर पाया हूं.'

एमएस धोनी के भविष्‍य पर बोला ये दिग्‍गज खिलाड़ी, लोगों को बहस करने का मौका चाहिए

20 साल बाद IWF के अध्यक्ष तमस अजान ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप
homesports
लॉकडाउन के बीच जंगल में फंसा भारतीय खिलाड़ी, सिंचाई के टैंक में कर रहा अभ्यास
और पढ़ें