ATP Challenger: रामकुमार रामानाथन का कमाल, 12 साल बाद जीता पहला चैलेंजर सिंगल्स का खिताब
Agency:News18Hindi
Last Updated:
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) ने 1 घंटे 8 मिनट तक चले इस मुकाबले में रूस के एवगेनी कार्लोव्स्की को हराया. रामकुमार 7वीं बार चैलेंजर फाइनल में उतरे थे. इस जीत के उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिलेगा. उन्हें 80 अंक मिले हैं

नई दिल्ली. भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) ने अपना पहला चैलेंजर सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. दुनिया के 222वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार ने एटीपी 80 मनामा टूर्नामेंट (ATP80 Manama) के खिताबी मुकाबले में रूस के एवगेनी कार्लोव्स्की को हराया. 1 घंटे 8 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने 6-1, 6-4 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की.
रामकुमार 7वीं बार चैलेंजर फाइनल में उतरे थे. इससे पहले 6 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं डबल्स में उन्हें और अर्जुन खाडे की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
रामकुमार 7वीं बार चैलेंजर फाइनल में उतरे थे. इससे पहले 6 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं डबल्स में उन्हें और अर्जुन खाडे की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
पेशेवर टेनिस में कदम रखने के 12 साल बाद खिताब
इस भारतीय खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस में कदम रखने के 12 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया है. इस जीत के उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिलेगा. उन्हें 80 अंक मिले हैं और सोमवार जारी होने वाली रैंकिंग में वह शीर्ष 200 में शामिल हो जाएंगे.
इस भारतीय खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस में कदम रखने के 12 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया है. इस जीत के उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिलेगा. उन्हें 80 अंक मिले हैं और सोमवार जारी होने वाली रैंकिंग में वह शीर्ष 200 में शामिल हो जाएंगे.
वह 186वें स्थान पर पहुंच जाएंगे. इसी के साथ वह प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल को पछाड़कर भारत के भी शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे. प्रजनेश की रैंकिंग 215 और नागल की रैंकिंग 219 है.
और पढ़ें