Advertisement

अयोध्या में अटल जयंती पर कविता के जरिए भाजपा देगी श्रद्धांजलि

Last Updated:

कार्यक्रम में 10 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है. ठंड और शीतलहर को देखते हुए आयोजकों ने जगह-जगह अलाव जलाने और पंडाल को वाटर प्रूफ बनवाने की योजना बनाई है. महिलाओं के लिए अलग से दीर्घा बनाई जाएगी और कुर्सियां लगाई जाएंगी.

अयोध्या में अटल जयंती पर कविता के जरिए भाजपा देगी श्रद्धांजलिअटल जयंती पर कविता के जरिए भाजपा देगी श्रद्धांजलि
अयोध्या. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को श्रद्धांजलि देने के लिए अयोध्या (Ayodhya) में नामचीन कवियों का जमावड़ा लगने जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर की शाम शहर के जीआईसी मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कर रही है. कई वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित हो रहा है यह कार्यक्रम बीच के कुछ वर्षों में नहीं हो पाया था. इस बार फिर से कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे और इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्रियों विधायकों व सांसदों समेत नामचीन लोगों को शिरकत के लिए निमंत्रित किया गया है.

आयोजन की सफलता को लेकर आज भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण किया और कवि सम्मेलन को लेकर की जा रही तैयारियां देखी. सांसद लल्लू सिंह की ओर से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कवि सम्मेलन में नामचीन डॉ हरिओम पवार, डॉ विनीत चौहान, डॉ कुंवर वैभव, डॉ भुवन मोहिनी, पद्मिनी शर्मा, गुनवीर राणा, प्रियांशु गजेन्द्र राजेन्द्र पंडित, शिव कुमार व्यास जैसे नामी गिरामी कवियों को आमंत्रित किया गया है.

कार्यक्रम में 10 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है. ठंड और शीतलहर को देखते हुए आयोजकों ने जगह-जगह अलाव जलाने और पंडाल को वाटर प्रूफ बनवाने की योजना बनाई है. महिलाओं के लिए अलग से दीर्घा बनाई जाएगी और कुर्सियां लगाई जाएंगी. वहीं अतिथियों के लिए सोफा सेट लगवाए जा रहे हैं. मंच की झलक अंतिम कतार तक बैठे दर्शकों तक पहुंच सके इसके लिए पंडाल में जगह-जगह एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी और थीडी साउंड सिस्टम लगवाया जाएगा. आयोजन को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित कर आयोजन समिति बनाई गई है और अलग-अलग पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें:

मुस्लिम समाज के लोग सावधान रहें, मुद्दे की आड़ में न हो राजनीतिक शोषण: मायावती
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
अयोध्या में अटल जयंती पर कविता के जरिए भाजपा देगी श्रद्धांजलि
और पढ़ें