Advertisement

जब तक पाकिस्तान का विनाश नहीं हो जाता, तब तक...UP के इस किसान ने ली अनोखी प्रतिज्ञा, जानकर कांप उठेगा दुश्मन

Last Updated:

Ballia News: बलिया के किसान नवीन कुमार राय ने पहलगाम हमले के बाद प्रतिज्ञा ली है कि पाकिस्तान के विनाश तक दाढ़ी-मूंछ नहीं बनवाएंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन पत्र भी भेजा है.

X
title=

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने  गए लोगों को जिस प्रकार से आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या की, इस गंदे काम का हर कोई निंदा कर रहा है. वैसे इस दुःखद मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री गंभीर हैं. यह माना जा रहा है कि अब पाकिस्तान का विनाश तय है. आजादी के आंदोलन में इतिहास रचने वाला बलिया भी अब अपने बागी तेवर में आ चुका है. ऐसे में एक  शख्स की  अजब गजब प्रतिज्ञा हैरान करने वाली है.

आपको बताते चलें कि इस मामले को लेकर बलिया का एक शख्स अब चर्चा में आया है. यह वही शख्स है, जो अपने आपको अनपढ़ गवार किसान बताता है. जो अब तक प्रधानमंत्री को लगभग 50 पत्र भेज चुका होगा, जिस पर खुद मोदी ने इस किसान को धन्यवाद पत्र भी दिए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद बलिया के पटखौली निवासी नवीन कुमार राय उर्फ चुन्ना राय की, जिसके काफी समर्थक भी हैं.
मोदी के आदेश पर मिट्टी में मिल जाएगा पाकिस्तान

कहा कि जब-जब देश पर संकट पड़ा है, किसान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए हैं. इस बार भी हम अनपढ़ किसान मोदी जी के साथ रहेंगे. मोदी जी के आदेश पर पाकिस्तान को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. एक बार मोदी जी आज्ञा तो दें यह अनपढ़ गवार किसान फरसा और देसी अस्त्र लेकर बॉर्डर पर पहुंच जाएगा. इस किसान ने एक प्रतिज्ञा भी ली है कि जब तक पाकिस्तान का विनाश नहीं होगा तब तक वह दाढ़ी मूंछ नहीं बनवाएगा. अब तो पाकिस्तान का विनाश तय है. जरूरत पड़ने पर बलिया के बागी किसान पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला देंगे. पाकिस्तान की नस्लें भी बलिया का नाम सुनकर कांप उठेगी.

पहलगाम मामले को लेकर अनपढ़ गवार किसान ने ली बड़ी प्रतिज्ञा…
अनपढ़ गवार किसान ने पाकिस्तान के खिलाफ एक प्रतिज्ञा कर ली है, कि जब तक पाकिस्तान का विनाश नहीं होगा तब तक वह दाढ़ी मूंछ नहीं बनवाएगा. बताया कि पाकिस्तान की मति मारी गई है, भारत के आगे उसका अस्तित्व कुछ नहीं है. साथ ही उसने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि पाकिस्तान को पहले पानी में डूबा दीजिए, उसके बाद पानी बिन तरसाकर मार डालिए. किसान नवीन राय ने प्रधानमंत्री को पत्रक भी भेजा है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मोदी जी के साथ होने का दावा किया है.
homeuttar-pradesh
जब तक पाकिस्तान का विनाश नहीं हो जाता, तब तक...इस किसान ने ली अनोखी प्रतिज्ञा
और पढ़ें