Advertisement

पश्चिमी यूपी के इन 13 जिलों में अब जल्‍द पहुंचेंगे पासपोर्ट, ये है वजह

Written by:
Last Updated:

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत पश्चिमी यूपी के आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले के पासपोर्ट बनते हैं.

पश्चिमी यूपी के इन 13 जिलों में अब जल्‍द पहुंचेंगे पासपोर्ट, ये है वजहगाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय ने पहल की है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गाजियाबाद. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों में लोगों को जल्‍द पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. लोगों की भीड़ को देखते हुए अप्वाइंटमेंट बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस वेरीफिकेशन होने के बाद पासपोर्ट भी लोगों के घरों में जल्‍द पहुंचेगा. लोगों को राहत देने के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय ने यह पहल की है.

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत पश्चिमी यूपी के आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले के पासपोर्ट बनते हैं. इन जिले के लोगों को रोजाना दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई गई है. पहले 950 अप्वाइंटमेंट दिए जा रहे थे, अब इनकी संख्या 1450 कर दी गई है. आवेदन ज्यादा होने की वजह से अब पासपोर्ट विभाग को इनकी प्रिंटिंग की रफ्तार भी बढ़ानी पड़ी, जिससे पासपोर्ट के लिए इंतजार न करना पड़े.
गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि पूर्व में रोजाना 1500 पासपोर्ट प्रिंट कर डिस्पैच किए जा रहे थे, अब आवेदनों की संख्या बढ़ जाने के कारण प्रिंटिंग भी बढ़ा दी गई है. अब रोजाना 2500 पासपोर्ट प्रिंट किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को समय पर पासपोर्ट मिल सकें.

पासपोर्ट अधिकारी के अनुसार एक साल में सभी 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दो बार पत्र भेजकर पुलिस जांच की रिपोर्ट 15 दिन में भेजने के लिए कहा गया था, इसके बाद से अब पासपोर्ट आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन के बाद रिपोर्ट 15 दिन में पासपोर्ट कार्यालय पहुंच रही है. इस तरह आवेदकों को पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 15 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा...और पढ़ें
करीब 15 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
पश्चिमी यूपी के इन 13 जिलों में अब जल्‍द पहुंचेंगे पासपोर्ट, ये है वजह
और पढ़ें