हरदोई स्टेशन से अकसर ट्रेन में चढ़ता, अगले स्टेशन पर उतर जाता, इतने में हो जाता ‘मालामाल’, GRP ने पकड़ी खास ट्रिक
Author:
Last Updated:
Indian Railways News- हरदोई से एक यात्री अकसर एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ता था और अगले स्टेशन में उतर आता है. इतने सफर में उसकी मोटी कमाई हो जाती है. लेकिन यह खेल ज्यादा दिन नहीं चला और जीआरपी ने कमाई की खास ट्रिक पकड़ ली और जेल भेज दिया.

लखनऊ. ट्रेनों में रोजाना दो करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं, इनमें से कुछ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले होते हैं तो कुछ कम दूरी तक ही सफर करते हैं. इसी तरह हरदोई से एक यात्री अकसर एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ता था और अगले स्टेशन में उतर आता है. इतने सफर में उसकी मोटी कमाई हो जाती है. लेकिन यह खेल ज्यादा दिन नहीं चला और जीआरपी ने कमाई की खास ट्रिक पकड़ ली और जेल भेज दिया.
जीआरपी लखनऊ ट्रेन और स्टेशनों पर होने वाले अपराधों के रोकथान के लिए लगातार अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत जीआरपी हरदोई स्टेशन पर गश्त पर थी. उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 04/05 से एक व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति अकसर स्टेशन पर आता था और किसी भी ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हो जाता था. वो ऐसा आए दिन करता था.
जीआरपी लगातार उस पर नजर रख रही थी. क्योंकि अगर वो कहीं काम के लिए जाता होता तो एक ही ओर जाने वाली ट्रेन में सवार होता. लेकिन यह ऐसा नहीं करता था. इसी आधार पर जीआरी पे उसे पकड़ लिया. जीआरपी द्वारा की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल कश्यप निवासी मोरावां जिला उन्नाव उम्र बताया. उसके पास महंगा मोबाइल फोन था. पहले तो वो जीआरपी को गुमराह करता रहा. लेकिन सख्ती बरतने पर उसे कबूल कर लिया.
यात्री को देखकर ट्रेन में बैठता था
उसने बताया कि वो शातिर मोबाइल चोर है और ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करता है. प्लेटफार्म में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का मोबाइल देखकर ही टारगेट तय करता था. टारगेट के हिसाब से ही ट्रेन में बैठता था. ट्रेन में चढ़ने के दौरान भीड़ होती है, इसी दौरान वो मोबाइल चुरा लेता था और अगले स्टेशन में उतर जाता है. इस तरह चोरी के मोबाइल को बेचकर मोटी कमाई करता था.
About the Author
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें