पाकिस्तान पहुंचते ही जर्मनी की विदेशमंत्री को हुआ कोरोना, ग्रीस और तुर्किये की यात्रा रद्द
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
दोपहर के भोजन के समय बेयरबॉक ने पाया कि उन्हें भोजन का स्वाद नहीं आ रहा था. मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने सुबह एक एंटीजन टेस्ट कराया था, जो नेगेटिव आया था. बेयरबॉक को पाकिस्तान के बाद ग्रीस और तुर्किये की यात्रा करनी थी. मंत्रालय ने कहा कि उनकी आगे की सभी व्यस्तताओं को रद्द कर दिया गया है.

बर्लिन/इस्लामाबाद. जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक (Annalena Baerbock)ने मंगलवार को पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा स्थगित कर दी. पाकिस्तान की दो दिवसीय पहली यात्रा पर मंगलवार को पहुंचीं बेयरबॉक ने इस्लामाबाद में अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) से मुलाकात की. इसके तुरंत बाद जांच करने पर वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं.
लंच में नहीं आया खाने का स्वाद
दरअसल, दोपहर के भोजन के समय बेयरबॉक ने पाया कि उन्हें भोजन का स्वाद नहीं आ रहा था. मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने सुबह एक एंटीजन टेस्ट कराया था, जो नेगेटिव आया था. बेयरबॉक को पाकिस्तान के बाद ग्रीस और तुर्की की यात्रा करनी थी. मंत्रालय ने कहा कि उनकी आगे की सभी व्यस्तताओं को रद्द कर दिया गया है.
पाकिस्तानः ‘अगर इमरान खान को कुछ हुआ तो सरकार में काम कर रहे मंत्रियों और उनके बच्चों को मार डालूंगा’, PTI सांसद ने दी धमकी
भुट्टो ने अलापा कश्मीर राग
इससे पहले बेयरबॉक ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया था. प्रेस कान्फ्रेंस में भुट्टो ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा. उन्होंने कहा, ‘भारत के उकसाने वाले कदमों के चलते कश्मीर में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है, जो मुस्लिम बहुसंख्यकों को हाशिए पर रखकर अवैध कदमों से उन्हें अल्पसंख्यक में बदलने की कोशिश कर रहे हैं.’
जर्मनी की विदेश मंत्री ने क्या कहा?
एक सवाल के जवाब में जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र संकल्पों के अनुरूप कश्मीर मुद्दे के समाधान का समर्थन करती हैं. बेरबॉक ने वर्ष 2021 में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को लेकर सहमति जताने के कदम का स्वागत किया और दोनों पक्षों की ओर से तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. बिलावल ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति ‘कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर निर्भर है.’
बता दें कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत-विरोधी दुष्प्रचार बंद करने की भी सलाह दी है.
About the Author
Anjali Karmakar
chief sub editor
chief sub editor
और पढ़ें