Advertisement

आखिरकार एलियंस को लेकर अमेरिका ने उगला सच! UFO को लेकर कही ऐसी बात जो पलट देगी पूरी कहानी

Translated by:
Last Updated:

UFO Sightings In US: यूएफओ को लेकर पेंटागन की एक नई रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएफओ दिखने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन ये एलियन से जुड़े हुए नहीं थे.

एलियंस पर अमेरिका ने उगला सच! UFO को लेकर कही ऐसी बात जो पलट देगी पूरी कहानीपेंटागन ने यूएफओ को लेकर अपनी एक नई रिपोर्ट जारी की है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
वॉशिंगटन. अमेरिका में अब तक 510 यूएफओ देख जाने की सूचना रिपोर्ट की गई हैं. नेशनल इंटेलिजेंस के अधिकारियों का कहना है कि इसमें से ज्यादातर केस ऐसे हैं जिसके बारे में काफी कम जानकारी है. उनका कहना है कि कई घटनाओं के बारे में फिलहाल कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. रिपोर्ट के मुताबिक UFO की घटनाओं पर नजर रखने वाले पेंटगन ने कुछ घटनाओं को ड्रोन, पक्षी और मौसम से जोड़कर देखा है. एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संवेदनशील मिलिट्री एयरस्पेस में कई यूएफओ देखे जाने की सूचना मिली है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएफओ से जुड़ी कई घटनाओं के लेकर पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. हालांकि कुछ मामलों में असामान्य उड़ान देखी गई है. इसी और जांच होनी अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि पेंटागन के पास अभी यूएफओ से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि यूएफओ दिखने की नई जानकारी नौसेना और वासुसेना के पायलटों ने दी है.

क्या एलियन से जुड़े हुए हैं UFO?
बता दें कि आसमान में दिखने वाली वो चीज जिसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं हो उसे UFO कहते है. इसे हमेशा से ही एलियन से जोड़ा जाता रहा है. अमेरिका का रक्षा विभाग यूएफओ से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट दी थी. इसमें कई घटनाओं का जिक्र किया गया था लेकिन वे एलियन से जुड़े हुए नहीं थे.
अब गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 के बाद यूएफओ देखे जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. दावा किया गया है कि मार्च 2021 के बाद लगभग 250 नए मामले रिपोर्ट किए गए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पेंटागन और खुफिया एजेंसियां UFO और एलियन को लेकर अपनी जांच जारी रखेगी.
homeworld
एलियंस पर अमेरिका ने उगला सच! UFO को लेकर कही ऐसी बात जो पलट देगी पूरी कहानी
और पढ़ें