VIDEO: पेरू में टेक ऑफ कर रहा था प्लेन, तभी रनवे पर सामने आ गया दमकल ट्रक और फिर ...
Written by:
Last Updated:
VIDEO: पेरू के लीमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़न भरते समय एक एयरबस विमान की रनवे पर सामने आ गए एक दमकल के ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. जिससे विमान में आग लग गई. ट्रक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई.
पेरू में रनवे पर विमान दमकल ट्रक से टरकाया. ( twitter.com/nacholozano )लीमा. लीमा के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भर रहा लेटैम (LATAM Airlines) एयरलाइंस का एक विमान शुक्रवार को रनवे पर एक दमकल ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई. एयर पोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि विमान के सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई. लीमा के जोर्ज शावेज हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स ने एक ट्वीट में कहा कि एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाओं का संचालन फिलहाल रोक दिया गया. दुर्घटना की शिकार हुई एयरबस A320neo में 102 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स कंपनी ने कहा कि हमारी टीमें सभी यात्रियों को जरूरी देखभाल की सुविधा प्रदान कर रही हैं. सभी यात्री अच्छी स्थिति में हैं. दमकल विभाग के जनरल कमांडर लुइस पोंस ला जारा ने कहा कि एयरपोर्ट पर हुई इस दुर्घटना में दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. वे जिस ट्रक में थे, वह विमान की चपेट में आ गया. जब ट्रक और विमान टकराए, तब दोनों ही काफी तेज गति में थे.
Un camión de bomberos choca contra un avión de #Latam Perú a punto de despegar…pic.twitter.com/hcenZYpiLA— Nacho Lozano (@nacholozano) November 19, 2022
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने एक ट्वीट में दमकलकर्मियों की मौत के बाद उनके परिवारों के लिए अपनी संवेदना जताई है. बताया जा रहा है कि ये फ्लाइट LA2213 लीमा के मुख्य हवाई अड्डे से पेरू के जुलियाका शहर के लिए उड़ान भर रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो में रनवे पर एक बड़े विमान से धुआं निकलता दिख रहा है.
दमकल विभाग के मुताबिक ये घटना स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 3:25 बजे दर्ज की गई. दुर्घटना के बाद चार बचाव इकाइयां जुटाई गईं. कैलाओ में जहां हवाई अड्डा स्थित है, वहां अभियोजक कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि जॉर्ज शावेज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार दोपहर 1 बजे तक के लिए रोक दिया गया. इस दौरान उड़ानें अन्य हवाईअड्डों के लिए डायवर्ट की जाएंगी.
About the Author
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ... और पढ़ें
और पढ़ें