हाथी का शिकार करने की कोशिश कर रहे थे शेर, Video देखें गजराज ने कैसे सिखाया सबक
Agency:News18Hindi
Last Updated:
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें शेरों (Lion) के एक झुंड ने एक हाथी (Elephant) पर हमला कर दिया. उसके बाद हाथी ने शेरों को कैसे सबक सिखाया ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
फाइल फोटो.सोशल वायरल. जंगल का राजा शेर किसी भी जानवर का पलभर में शिकार कर सकता है, लेकिन कई बार वह ऐसे जानवरों पर भी हमला कर देता है जो विशालकाय होते हैं. इन हमलों में कई बार तो शेरों को सफलता मिल जाती है लेकिन कई बार उन्हें मुंह की खानी पड़ती. ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया (Social Media) में देखने को मिला. जिसमें शेरों के एक झुंड ने एक हाथी (Elephant) पर हमला कर दिया. उसके बाद हाथी ने शेरों को कैसे सबक सिखाया ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक झील किनारे तमाम हाथी पानी पीने के लिए पहुंचे हैं. वहीं शेरों का एक झुंड में हाथियों को देखकर पहुंच जाता है शेर हमला कर एक हाथी को पकड़ लेते हैं और जमीन पर गिराकर उसका शिकार करने लगते हैं. तभी हाथियों का पूरा झुंड शेरों पर हमला कर देता है और हाथी को छुड़ा लेता है. उसके बाद हाथियों का झुंड़ वहां से चला जाता है लेकिन शेरों का झुंड़ इस दौरान एक हाथी पर हमला कर देता है और उसका शिकार करने की कोशिश करने लगता है. कई शेर हाथी की पीठ पर सवार हो जाते हैं और उसे खाने की कोशिश करने लगते हैं.
हाथी शेरों के चुंगल से निकलने की बहुत कोशिश करता है लेकिन निकल नहीं पाता क्योंकि शेरों बड़ी संख्या में हैं और हाथी को चारों ओर से घेर लेते हैं. शेरों को जमीन पर गिराने के लिए हाथी तेजी से चारों ओर घूमता है लेकिन शेर हाथी को नहीं छोड़ते. उसके बाद हाथी तेजी से झील की ओर भागता है और झील किनारे पहुंचकर एक बार फिर से हाथियों को नीचे गिराने की कोशिश करता है. इस दौरान हाथी शेरों पर अपनी सूंड़ से भी हमला करता है लेकिन शेर दूर हट जाता हैं और हाथी के हमले से बच जाते हैं. एक शेर हाथी की सूंड़ पर सवार हो जाता है और एक शेर हाथी पर पीछे से हमला करता है. बाकी शेर हाथी पर हमला करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. तभी हाथी अपनी सूंड़ से शेरों पर हमला कर देता है और सभी शेर दूर हट जाते हैं उसके बाद हाथी तेजी से पानी की ओर भागता है.
ये देखकर हाथी पर पीछे से हमला कर रहा शेर हाथी को छोड़ देता है लेकिन हाथी की पीठ पर सवार शेर अभी भी उसका शिकार करने की कोशिश कर रहा है. हाथी पानी में दौड़ते हुए घुस जाता है. कई शेर पानी में घुस कर हाथी पर हमला करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हाथी अपनी सूंड से हमला कर शेरों को भगा देता है. उसके बाद हाथी की पीठ पर सवार शेर भी कूदकर भाग जाता है. फिर हाथी सभी शेरों पर टूट पड़ता है इससे डर कर शेर भाग जाता है और फिर हाथी पानी में चला जाता है लेकिन एक फिर भी उसके पीछे भागना नहीं छोड़ता लेकिन हाथी पानी में दौड़ लगा देता है.
और पढ़ें