जीवन में आ रही हैं दिक्कतें? केवल 1 लाल गुड़हल का फूल बना देगा बिगड़े काम, बस इस तरह से करें इस्तेमाल
Written by:
Edited by:
Last Updated:
Gudhal ke Phool ke Upay: हर किसी के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं. दुःख और मुसीबत के समय इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. ऐसे में आप चाहें तो इंदौर के ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित कृष्ण कांत शर्मा के अनुसार, वास्तु शास्त्र में बताए गए लाल गुड़हल के फूल के उपाय आजमा सकते हैं.

आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए: अगर आप आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं तो इसको दूर करने के लिए आप गुड़हल के फूल के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को और शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल रंग का गुलहड़ का फूल अर्पित कर सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. इसके साथ ही अगर कभी आपका कोई सामान चोरी हो जाए या कोई कीमती चीज खो जाए, तब भी आप इस उपाय की मदद ले सकते हैं. (Image-Canva)

ऊर्जा बढ़ाने के लिए: सूर्य देव की तरह तेज पाने के लिए और शरीर में ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के लिए भी आप गुड़हल के फूल की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप नियमित रूप से सूर्य देव की पूजा करें और उनको जल अर्पित करते समय एक लाल गुड़हल का फूल जल में जरूर डालें. दरअसल, गुड़हल के फूल के बिना सूर्य नारायण भगवान की उपासना अधूरी समझी जाती है. (Image-Canva)
Advertisement

ग्रह दोष कम करने के लिए: जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, वह ग्रह दोष के निवारण के लिए गुड़हल के फूल का उपाय कर सकता है. इसके लिए घर की पूर्व दिशा में लाल रंग के गुड़हल का पेड़ लगाएं. ऐसा करने से यह घर की सारी निगेटिव एनर्जी को दूर कर के उसे पॉजिटिव एनर्जी में परिवर्तित कर देता है. (Image-Canva)

बच्चे की एकाग्रता बढ़ाने के लिए: कई बार कुछ बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और उनकी एकाग्रता भंग होने लगती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आप गुड़हल के फूल के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए बच्चे के पढ़ाई करते समय उसकी स्टडी टेबल पर रोजाना एक लाल गुड़हल का फूल रख दें. इससे बच्चे का मन पढ़ाई की ओर आकर्षित होगा, उसकी एकाग्रता भी बढ़ेगी. (Image-Canva)

शत्रु कम करने के लिए: जीवन में जितने कम शत्रु हों उतना ही ज्यादा बेहतर होता है. ऐसे में अगर आपकी किसी से दुश्मनी होने लगी है तो इसके प्रभाव को कम करने के लिए आप उस व्यक्ति को लाल गुड़हल का फूल उपहार के तौर पर भेंट कर सकते हैं. इसके सकारात्मक परिणाम आपको जल्द ही देखने को मिलने लगेंगे. (Image-Canva)
Advertisement

मंगल दोष कम करने के लिए: जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उनके जीवन में कई दिक्कतें आती हैं, जैसे कि उनका विवाह देर से होता है और अगर शादी हो जाए तो अपने पार्टनर से उनका मन-मुटाव भी बना रहता है. कई बार जीवन में दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. ऐसे में मंगल दोष के निवारण के लिए आप अपने घर में लाल गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं. (Image-Canva)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।