साउथ में 2 बार बन चुकी है आमिर की ये फिल्म, 2 करोड़ खर्चकर मालामाल हो गए थे मेकर्स, कहानी-क्लाइमैक्स दोनों सॉलिड
Written by:
Last Updated:
Highest Grossing Bollywood Film Of 1990: साल 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'दिल' आमिर खान के साथ-साथ माधुरी दीक्षित के लिए भी काफी लकी साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद दोनों के करियर ने नई ऊंचाइयों को छुआ. यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

नई दिल्ली. आज हम एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो साल 1990 में रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. उस फिल्म का नाम था 'दिल'. जी हां, वही 'दिल' जिसके सारे गाने भी लोगों के बीच सुपरहिट हुए थे.

दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी. फिल्म की कहानी और क्लाइमैक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. यही वजह भी थी कि इस फिल्म पर लोगों ने अपना भरपूर प्यार भी लुटाया था. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, 'दिल' साल 1990 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
Advertisement

बता दें, यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और सईद जाफरी ने अभिनय किया था. इसे इंद्र कुमार ने अपने निर्देशन में पहली बार निर्देशित किया था, जिसे नौशीर खटाऊ और कमलेश पांडे ने लिखा था, और संगीत आनंद-मिलिंद ने दिया था.

'दिल' 15 जून 1990 को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद इसे आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली थी, जिसमें इसके साउंडट्रैक और कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की गई थी.

36वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'दिल' को 8 नोमिनेशन मिले थे, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर (आमिर खान) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (अनुपम खेर) शामिल थे, जिसमें माधुरी दीक्षित ने फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अपना पहला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था.
Advertisement

इतना ही, इस फिल्म की सफलता को देखते हुए साउथ फि्म इंडस्ट्री में इसे 2 बार बनाया गया था. पहली बार साल 1993 में तेलुगू में 'थोली मुड्डू' के रूप में और दूसरी बार साल 1997 में कन्नड़ में 'शिवरंजनी' के रूप में भी बनाया गया था.

इस फिल्म में उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल द्वारा गाए हुए गाने 'मुझे नींद ना आए' और 'हम प्यार करने वाले' आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।