'मेरे साथ कभी रोमांटिक नहीं थे...' अमिताभ बच्चन संग रिश्ते पर जब जया ने तोड़ी चुप्पी, पहली मुलाकात में लगा था डर
Written by:
Last Updated:
Jaya Bachchan and Amitabh Bachchan Love Story : जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन का हाथ तब थामा था, जब वे बॉलीवुड के बड़े स्टार नहीं थे. दोनों ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की थी, मगर कुछ वक्त बाद अमिताभ बच्चन का नाम एक्ट्रेस रेखा के साथ जुड़ा. जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन में रोमांटिक हाव-भाव की कमी बताई थी और बताया था कि वे मुश्किल से बात करते थे.

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन एक फैमली मैन हैं. जया बच्चन से उनकी शादी को लगभग 50 साल हो गए हैं. उनके रिश्ते की सभी तारीफ करते हैं, हालांकि उनका रिश्ता फैंस में उत्सुकता भी जगाता रहा है. कपल साल 1998 में सिमी ग्रेवाल के शो 'रेंडीजवस विद सिमी ग्रेवाल' में पहुंचा था, जहां जया ने अमिताभ संग अपने रोमांटिक रिश्ते के बारे में बताया था. (फोटो साभार: Instagram@jaya_bachchan_)

जब सिमी ने अमिताभ से पूछा कि क्या वह खुद को रोमांटिक मानते हैं, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'नहीं.' बगल में बैठी जया ने हंसते हुए कहा, 'मेरे साथ नहीं.' जया के तंज भरे कमेंट ने अमिताभ को हैरान कर दिया. माहौल गंभीर हो, उससे पहले जया ने हंसते हुए कहा, 'मैंने परेशानी शुरू कर दी है.'
Advertisement

अमिताभ से फिर सिमी ने पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि रोमांटिक होने का क्या मतलब है. जया ने बताया कि इसमें पार्टनर के लिए वाइन और फूल लाने जैसे संकेत शामिल होते हैं. हालांकि, अमिताभ ने तुरंत इस आइडिया को खारिज कर दिया और कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं किया.' (फोटो साभार: Instagram@jaya_bachchan_)

जया बच्चन ने अनुमान लगाया कि अगर अमिताभ की कोई गर्लफ्रेंड होती तो शायद वे अधिक रोमांटिक होते, लेकिन उन्हें इस पर संदेह था. उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती, तो वह ऐसा करते, लेकिन मुझे नहीं लगता.'

सिमी ने जया से पूछा कि जब वे डेटिंग कर रहे थे तो क्या अमिताभ कभी रोमांटिक हुए थे. जया ने कहा, 'हमने कभी बात नहीं की.' सिमी की हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया को देखते हुए जया ने विस्तार से बताया, 'हमने शायद ही बात की हो.' अमिताभ ने अपने सीधे-सादे अंदाज में कमेंट किया, 'यह समय की बहुत बर्बादी है.' (फोटो साभार: Instagram@jaya_bachchan_)
Advertisement

जया ने बताया कि अमिताभ से पहली बार मिलने पर उन्हें खतरे की अनुभूति हुई थी. वे डरी हुई थीं, क्योंकि अमिताभ ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो उन्हें उन तरीकों से प्रभावित कर सकते थे जो अन्य नहीं कर सकते थे. वे बोलीं, 'अगर उन्होंने हल्के तरीके से भी कुछ कहा, तो भी मैं ऐसा करूंगी. मैं खुश करना चाहूंगी.' (फोटो साभार: Instagram@jaya_bachchan_)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।