Advertisement

जब घर में चोरी-छुपे घुसा आशिक, एक्ट्रेस ने छोटी ड्रेस पहनना किया बंद, पिता ने बदल डाला घर का नक्शा

Written by:
Last Updated:

Bollywood Actress Unique Life: एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर राज किया. वे आज एक ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन जब उन्हें कोई नहीं जानता था, तब भी वे अपनी खूबसूरती की वजह से अपने शहर बरेली में पॉपुलर थीं. एक्ट्रेस की मां ने बताया कि एक अजनबी शख्स उनके घर में चोरी-छुपे घुस आया था, जिससे उनकी बेटी और पिता घबरा गए थे. एक्ट्रेस के पिता ने घर के चारों तरह लोहे की सलाखें लगवा दीं, वहीं एक्ट्रेस वेस्टर्न ड्रेस छोड़कर सलवार-कुर्ता पहनने लगी.

1/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
नई दिल्ली: स्टार बनने से पहले एक्ट्रेस जब बरेली में रहती थीं, तो कुछ साल उनके बड़ी मुश्किल में बीते थे. एक्ट्रेस की मम्मी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे टीनएज में अमेरिका से वापस आई थीं, तो बरेली में उन्हें बेवजह एटेंशन मिली थी. एक बार तो एक अजनबी उनके घर में घुस आया था, जिसके बाद एक्ट्रेस के पापा ने घर के चारों तरह लोहे की सलाखें लगवा दी थीं. (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
2/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि पापा ने बात करने के बाद प्रियंका ने वेस्टर्न ड्रेस पहनना छोड़ दिया था. वे सिर्फ सलवार-कुर्ते पहनने लगीं. 'लेहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में मधु ने बताया कि प्रियंका बरेलीवालों से बिल्कुल अलग दिखती थीं. चूंकि वे अमेरिका से आई थीं, तो अमेरिकी लड़कियों की तरह कपड़े पहनती, चलती और बात करती थीं. (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
3/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
मधु चोपड़ा ने बेटी प्रियंका का दाखिला एक कॉन्वेंट स्कूल में करवा दिया और उन्हें स्कूल लाने-ले जाने के लिए गाड़ी का इंतजाम भी किया, लेकिन जल्द ही लोकल लड़के उनका पीछा करने लगे. वे बोलीं, 'प्रियंका के पापा बहुत सख्त थे. कहते थे कि वो अकेले कहीं नहीं जाएगी. लड़के हमारी कार का पीछा करने लगे, तो ये सब बहुत इनसिक्योर लगने लगा था.' (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
4/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने उस समय अपने पति से कहा कि प्रियंका बरेली में नहीं रह सकती और शायद उन्हें दिल्ली जैसे बड़े शहर में शिफ्ट होना चाहिए. वे बोलीं, 'उन्होंने कहा कि हम उसे आर्मी स्कूल में डाल देंगे, ताकि वो हमारे साथ रह सके.' (फोटो साभार: Instagram@drmadhuakhourichopra)
5/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
मधु ने फिर एक घटना का जिक्र किया, जब एक अजनबी उनके घर में घुस आया था, जिससे हालात और बिगड़ गए थे. वे बोलीं, 'एक दिन एक लड़का हमारे घर की दीवार फांदकर घुस आया. वो बहुत डरावना था. अगले दिन प्रियंका के पापा ने पूरे घर में लोहे की सलाखें लगवा दीं. यहां तक कि बंदर भी अंदर नहीं आ सकते थे. हमारा घर आज भी वैसा ही है.'<br />(फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
6/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
प्रियंका के मम्मी-पापा उन्हें लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव थे. मधु बोलीं, 'किसी भी तरह की परेशानी नहीं चाहते थे. हम उस छोटे से शहर में बिग फिश की तरह थे और आप नहीं चाहेंगे कि कोई आपके घर में आकर आपको परेशान करे, तो हमारा भी थोड़ा रुतबा था.' (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
7/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
मधु ने बताया कि तब प्रियंका के पापा ने उन्हें बिठाकर बात की, तो बातचीत का नतीजा ये हुआ कि प्रियंका ने अपने कपड़े पहनने का ढंग बदल दिया. वे बोलीं, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या बात की. वो अगले दिन स्कूल से आई और बोलीं कि उन्हें शॉपिंग करनी है. मैं उसे ले गई और उसने बहुत ही सिंपल और हल्के रंग के कपड़े चुने, सारे सलवार-कुर्ते. उसने ऑफ व्हाइट, ब्राउन, बेज जैसे रंग चुने ताकि वो फीके दिखे.' (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
8/8
priyanka chopra, when priyanka chopra stopped weraing western dress, priyanka chopra life story, priyanka chopra unknown facts, priyanka chopra news, priyanka chopra movies, priyanka chopra latest, priyanka chopra mother, priyanka chopra father, priyanka chopra age, priyanka chopra family,
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा था, लेकिन फिर प्रियंका ने बरेली में कभी वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनी.' एक्ट्रेस अब अपने पति निक जोनास के साथ अमेरिका में रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
जब घर में चोरी-छुपे घुसा आशिक, एक्ट्रेस ने छोटी ड्रेस पहनना किया बंद