'एनिमल' पर भड़के लोग, तो अनुराग कश्यप ने भी तोड़ी चुप्पी, विवाद पर बोले- 'उम्मीद है कि पढ़े-लिखे लोग ऐसी...'
Written by:
Last Updated:
Anurag Kashyap Speaks on Animal: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' को समाज का एक तबका समस्या बता रहा है. उन्हें फिल्म के कई दृश्यों से ठेस पहुंची है. सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. 'एनिमल' पर विवाद के बीच अनुराग कश्यप ने बेबाक होकर मुद्दे पर बात की, जिससे कई लोग नाराज हो सकते हैं.

नई दिल्ली: रणबीर कपूर के जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से करीब 10 करोड़ रुपये ज्यादा है. काफी लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, लेकिन एक तबका महिलाओं के साथ नफरत और हिंसा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की वजह से फिल्म की आलोचना कर रहा है. कुछ ऐसे ही आरोप संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' पर लगे थे. अब अनुराग कश्यप ने फिल्म पर अपनी बेबाक राय जाहिर की है. (फोटो साभार: Instagram@anuragkashyap10)

अनुराग कश्यप ने 'एनिमल' में हिंसा दिखाने और कॉन्टेंट को लेकर बवाल करने वालों को जवाब दिया है. उन्होंने 'न्यूज18 शोशा' से खास बातचीत में कहा, 'मुझे 'एनिमल' देखनी है, लेकिन ऑनलाइन चर्चाओं से वाकिफ हूं. एक फिल्ममेकर को कैसी फिल्म बनानी चाहिए, यह बताने का हक किसी को नहीं है. इस देश के लोगों को फिल्मों से बहुत जल्दी ठेस पहुंचती है. वे मेरी फिल्मों से भी आहत होते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि पढ़े-लिखे लोग इससे परेशान नहीं होंगे.'
Advertisement

अनुराग कश्यप ने उकसाने वाली फिल्मों को बढ़ावा देने की भी पैरवी की. वे बोले, 'ऐसी ही बातें कबीर सिंह की रिलीज के वक्त हुई थीं. फिल्ममेकर्स को कैसी भी फिल्म बनाने की छूट होनी चाहिए. हम उनकी आलोचना कर सकते हैं, उनसे मतभेद जाहिर कर सकते हैं.' (फोटो साभार: Instagram@anuragkashyap10)

अनुराग कश्यप ने कहा कि फिल्म नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी नहीं उठाती. वे कहते हैं, 'नैतिकता क्या है?' यह काफी बड़ा विषय है. समाज में हर तरह के किरदार और लोग बसते हैं. भारत के 80 फीसदी लोग कबीर सिंह जैसे हैं. मुझे विषय से कोई आपत्ति नहीं है. (फोटो साभार: Instagram@anuragkashyap10)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।