17 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई थी ये बॉलीवुड हीरोइन, 15 साल बड़े एक्टर को बनाया पति, फिर 9 साल बाद हुई अलग
Written by:
Last Updated:
आज के दौर में आम गर्ल्स भी 25 और 30 के बाद शादी करती हैं. वहीं तमाम अभिनेत्रियां भी इसी उम्र में अपना घर बसाती हैं लेकिन ऐसा भी एक दौर था जब सुपरस्टार एक्ट्रेस 15 की बाली उम्र में ही प्यार में डूबीं और फिर आनन- फानन में घर बसा लेती थीं. यहां हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जो नाबालिग थी, तभी वो प्रेग्नेंट हो गई और उस हीरोइन ने अपने से 15 साल बड़े हीरो से शादी रचाई थी. विवाह के बाद वो अभिनय से गायब हो गईं और बेटियों की देखभाल करने लगी थीं. कुछ साल साथ रहने के बाद वे पति से भी अलग हो गई थीं. तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं बाली उम्र में मां बनने वाली वो हीरोइन.

जिस एक्ट्रेस के बारे में हम यहां बात कर रहे हों वो आज भी ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेर रही हैं और छोटे पर्द से लेकर फिल्मों में भी एक्टिव हैं. वो एक धनी माता- पिता की बेटी हैं जो बचपन से ही हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थीं लेकिन उसी दौरान वे असल जिंदगी में भी प्यार में पड़ गई थीं.

<br />वो कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में दिखाई देती हैं. हीरोइन बनने का डिंपल को पहला मौका अपने पिता के फिल्म उद्योग में लॉन्च करने के प्रयासों से मिला था. उन्हें 14 साल की उम्र में फिल्म निर्माता राज कपूर ने खोजा था, जिन्होंने उन्हें 1973 में आई फिल्म बॉबी (Bobby) के लिए कास्ट किया था जिसमें उनके अपोजिट में ऋषि कपूर थे.
Advertisement

डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म को बड़ी व्यावसायिक सफलता मिली और उन्हें व्यापक सार्वजनिक मान्यता मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1973 में फिल्म की रिलीज से कुछ समय पहले, उन्होंने खुद से 15 साल बड़े अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर ली और अभिनय छोड़ दिया था.

जब डिंपल कपाड़िया ने शादी की थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी यानी कि वे नाबालिग थीं. वहीं एक साल में ही वे सिर्फ 17 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर उन्होंने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया. इसके बाद वे रिंकी खन्ना की मां बनीं और फिर बेटियों की परवरिश के कारण इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

शादी के समय डिंपल सातवें आसमान पर थीं और करियर से ज्यादा अपने पति के साथ पूरी उम्र बिताने को लेकर ज्यादा खुश थीं. लेकिन 9 साल के बाद वे दोनों अलग रहने लगे और अपने- अपने काम में बिजी हो गए हैं. डिंपल ने साल 1982 में अपने पति राजेश खन्ना से अलग रहने का फैसला लिया था लेकिन दोनों ने तलाक नहीं दिया.
Advertisement

राजेश खन्ना से अलग होने के दो साल बाद कपाड़िया 1984 में फिल्मों में लौट आईं. उन्होंने फिल्म सागर से कमबैक किया था जो एक साल बाद रिलीज हुई और उनके करियर को फिर से हरा- भरा कर दिया था. डिंपल कपाड़िया की बॉबी और सागर दोनों ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. अगले दशक में उन्होंने खुद को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया था. इस तरह से वे करीब 17 साल तक पति से अलग रहकर अपनी जिंदगी जीती रहीं.

डिंपल ने रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘राजेश खन्ना को हमेशा गलत समझा गया, जबकि वो एक शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं. मैंने 16 साल की उम्र में उनसे शादी की थी. मैं बहुत छोटी थी और समझ भी काफी कम थी. हम 9 साल साथ रहे और हमने काफी चीजें साथ में देखीं. हम भले ही कुछ ही साल बाद अलग हो गए हों, लेकिन हमने तलाक नहीं लिया. अलग होने के बाद भी काकाजी के लिए मेरी नजरों में इज्जत कभी कम नहीं हुई. हमारे बीच मनमोटाव हुए लेकिन कभी तलाक की नौबत नहीं आई. हमने अलग रहने के बाद साथ में वापस आने पर भी कई बार चर्चा की.’ अभिनेत्री आखिरी वक्त राजेश खन्ना के साथ रहने वापस आ गई थीं और उन्होंने पति की तब खूब सेवा की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।