Advertisement

17 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई थी ये बॉलीवुड हीरोइन, 15 साल बड़े एक्टर को बनाया पति, फिर 9 साल बाद हुई अलग

Written by:
Last Updated:

आज के दौर में आम गर्ल्स भी 25 और 30 के बाद शादी करती हैं. वहीं तमाम अभिनेत्रियां भी इसी उम्र में अपना घर बसाती हैं लेकिन ऐसा भी एक दौर था जब सुपरस्टार एक्ट्रेस 15 की बाली उम्र में ही प्यार में डूबीं और फिर आनन- फानन में घर बसा लेती थीं. यहां हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जो नाबालिग थी, तभी वो प्रेग्नेंट हो गई और उस हीरोइन ने अपने से 15 साल बड़े हीरो से शादी रचाई थी. विवाह के बाद वो अभिनय से गायब हो गईं और बेटियों की देखभाल करने लगी थीं. कुछ साल साथ रहने के बाद वे पति से भी अलग हो गई थीं. तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं बाली उम्र में मां बनने वाली वो हीरोइन.

1/7
dimple kapadia young look-2024-04-fb42d2c2f02122b08aaa6c5155c4e81b
जिस एक्ट्रेस के बारे में हम यहां बात कर रहे हों वो आज भी ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेर रही हैं और छोटे पर्द से लेकर फिल्मों में भी एक्टिव हैं. वो एक धनी माता- पिता की बेटी हैं जो बचपन से ही हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थीं लेकिन उसी दौरान वे असल जिंदगी में भी प्यार में पड़ गई थीं.
2/7
dimple kapadia debut movie-2024-04-bb895b912b488f698442537030f8225f
<br />वो कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में दिखाई देती हैं. हीरोइन बनने का डिंपल को पहला मौका अपने पिता के फिल्म उद्योग में लॉन्च करने के प्रयासों से मिला था. उन्हें 14 साल की उम्र में फिल्म निर्माता राज कपूर ने खोजा था, जिन्होंने उन्हें 1973 में आई फिल्म बॉबी (Bobby) के लिए कास्ट किया था जिसमें उनके अपोजिट में ऋषि कपूर थे.
3/7
dimple kapadia-2024-04-b2b24bcb2e4f4aec7062564a246de173
डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म को बड़ी व्यावसायिक सफलता मिली और उन्हें व्यापक सार्वजनिक मान्यता मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1973 में फिल्म की रिलीज से कुछ समय पहले, उन्होंने खुद से 15 साल बड़े अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर ली और अभिनय छोड़ दिया था.
4/7
dimple kapadia rajesh khanna (1)-2024-04-6ab4708e865c7db6bc4b4305115c1207
जब डिंपल कपाड़िया ने शादी की थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी यानी कि वे नाबालिग थीं. वहीं एक साल में ही वे सिर्फ 17 की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर उन्होंने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया. इसके बाद वे रिंकी खन्ना की मां बनीं और फिर बेटियों की परवरिश के कारण इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
5/7
dimple kapadia rajesh khanna kids-2024-04-4070004ca5c59c9ab4ae7ff1f40252b7
शादी के समय डिंपल सातवें आसमान पर थीं और करियर से ज्यादा अपने पति के साथ पूरी उम्र बिताने को लेकर ज्यादा खुश थीं. लेकिन 9 साल के बाद वे दोनों अलग रहने लगे और अपने- अपने काम में बिजी हो गए हैं. डिंपल ने साल 1982 में अपने पति राजेश खन्ना से अलग रहने का फैसला लिया था लेकिन दोनों ने तलाक नहीं दिया.
6/7
dimple kapadia rajesh khanna-2024-04-0f0127a0b4d701625d01a2161a45325b
राजेश खन्ना से अलग होने के दो साल बाद कपाड़िया 1984 में फिल्मों में लौट आईं. उन्होंने फिल्म सागर से कमबैक किया था जो एक साल बाद रिलीज हुई और उनके करियर को फिर से हरा- भरा कर दिया था. डिंपल कपाड़िया की बॉबी और सागर दोनों ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. अगले दशक में उन्होंने खुद को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया था. इस तरह से वे करीब 17 साल तक पति से अलग रहकर अपनी जिंदगी जीती रहीं.
7/7
dimple kapadia rajesh khanna (2)-2024-04-4d76d1adfd5579ce42fcd5e00b0734df
डिंपल ने रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘राजेश खन्ना को हमेशा गलत समझा गया, जबकि वो एक शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं. मैंने 16 साल की उम्र में उनसे शादी की थी. मैं बहुत छोटी थी और समझ भी काफी कम थी. हम 9 साल साथ रहे और हमने काफी चीजें साथ में देखीं. हम भले ही कुछ ही साल बाद अलग हो गए हों, लेकिन हमने तलाक नहीं लिया. अलग होने के बाद भी काकाजी के लिए मेरी नजरों में इज्जत कभी कम नहीं हुई. हमारे बीच मनमोटाव हुए लेकिन कभी तलाक की नौबत नहीं आई. हमने अलग रहने के बाद साथ में वापस आने पर भी कई बार चर्चा की.’ अभिनेत्री आखिरी वक्त राजेश खन्ना के साथ रहने वापस आ गई थीं और उन्होंने पति की तब खूब सेवा की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
17 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई थी,बाली उम्र में ही 15 साल बड़े एक्टर से की शादी