Advertisement

9 करोड़ में बनी थी शाहरुख- अक्षय की 1997 की ये फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर, मिले 3 नेशनल अवॉर्ड, कमाए 598..

Written by:
Last Updated:

This Bollywood Movie Made in 9 Crore budget And Earns 59 Cr And Won 3 National Awards: शाहरुख खान, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर दिल तो पागल है पागल है फिल्म अपने दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं और फिल्म को कितने ही दफा देखा जा सकता है. यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 1997 की भारतीय हिंदी भाषा की यह एक रोमांटिक मूवी है. फिल्म ने उस दौर में जबरदस्त कमाई थी और इसे बहुत ही कम बजट में बनाया गया था.

1/5
dil to pagal hai full cast
Dil To pagal hai में लव ट्रायंगल देखने को मिलता है जिसमें अक्षय कुमार दीक्षित के बचपन के दोस्त की भूमिका निभाते हैं. इसमें शाहरुख भी लीड रोल में होते हैं और यह फिल्म डर (1993) के बाद यश चोपड़ा के साथ उनकी दूसरी फिल्म थी जबकि और अंजाम (1994) और कोयला (1997) के बाद दीक्षित के साथ SRK की तीसरी फिल्म थी.
2/5
dil to pagal hai
दिल तो पागल है करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों ही अभिनेत्रियां शाहरुख खान से प्यार करती हैं. लव ट्रांयगल वाली इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स मिले हैं और इसे 45वें राष्ट्रीय पुरस्कार में 3 केटेगरी में अवॉर्ड मिले थे.
3/5
dil to pagal hai Song
दिल तो पागल है फुल एंटरटेरमेंट का डोज है जिसे सिर्फ 90 मिलियन यानी 9 करोड़ की लागत से बनाया गया था और ये मेकर्स की उम्मीदों से परे निकली. दिल तो पागल है ने दुनिया भर में 598 मिलियन (US$16.46 मिलियन) .यानी 59 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था.
4/5
dil to pagal hai full movie
दिल तो पागल है फिल्म 1997 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म ने अपने निर्देशन, कहानी, स्क्रिप्ट, साउंडट्रैक, सिनेमेटोग्राफी के लिए तारीफें बटोरी थीं. वहीं शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार को परफोर्मेंस को क्रिटिक्स ने भी सराहा था.
5/5
dil to pagal hai full movie online
दिल तो पागल है ने 3 नेशनल अवॉर्ड्स के अलावा 43वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में यश को बेस्ट डायरेक्टर, अक्षय कुमार को असिस्टेंट डायरेक्टर सहित 11 नामांकन हुए थे. फिल्म ने कुल मिलाकर यहां 8 पुरस्कार जीते थे. इसके गाने दिल तो पागल है, दिल दीवाना है, भोली सी सूरत, अरे रे अरे, के लिए लता मंगेशकर, उदित नारायण की आवाज को भी खूब सराहा गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
9 करोड़ में बनी थी शाहरुख की 1997 की ये फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर, कमाए थे 598..