Pooja Hegde ने Thalapathy Vijay संग Beast के लिए की 50 दिन की शूटिंग, मिली Radhe Shyam से भी कम फीस; जानिए
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
हाल के दिनों में साउथ इंडियन फिल्मों का कुछ ज्यादा ही बोलबाला है. पहले मास्टर, फिर पुष्पा (Pushpa) और इन दिनों आरआरआर (RRR) ने दुनियाभर में धूम मचाई है. अब बीस्ट ट्रेंड कर रही है जिसमें विजय थालापति (Thalapathy Vijay) और पूजा हेगड़े लीड (Pooja Hegde) रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में इन दोनों स्टार की कैमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है और तेलुगू सिनेमा की बड़े बजट की मूवी है. दोनों ही स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. यहां हम आपको इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस की फीस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

बीस्ट फिल्म के लिए पूजा हेगड़े ने 50 दिन तक शूटिंग की है. इस फिल्म से अभिनेत्री ने तमिल सिनेमा में फिर से कमबैक किया है. (Photo Credit- Pooja Hegde instagram)
Advertisement

वैसे तो पूजा हेगड़े (Pooja Hegde Fees for beast) एक तेलुगू फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं लेकिन बीस्ट के लिए उन्हें 3.5 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि थालापति विजय स्टारर को 70 करोड़ रुपए का मेहनतनामा मिला है. (Photo Credit- Pooja Hegde instagram)

वहीं बात अगर राधे श्याम की करें तो इस फिल्म के लिए पूजा हेगड़े को 12 करोड़ रुपए मिले थे. चूंकि प्रभास स्टारर फिल्म काफी महंगी थी जिसे 350 करोड़ की लागत से बनाया गया था. लिहाजा एक्ट्रेस को फीस भी ज्यादा मिली है. जबकि बीस्ट 150 करोड़ के बजट से बनाई गई है.(Photo Credit- Pooja Hegde instagram)

<br />पूजा हेगड़े फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी खूब पैसे कमाती हैं. (Photo Credit- Pooja Hegde instagram)
Advertisement

अभिनेत्री भारतीय फिल्म इंडस्ट्री एक उभरती स्टार हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है. (Photo Credit- Pooja Hegde instagram)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।