रामायण में रणबीर श्रीराम तो रावण बनने वाले थे 37 वर्षीय KGF स्टार यश, अब किया लंकेश के रोल से इनकार, जानिए वजह
Written by:
Last Updated:
Yash Won't Play Ravan Role in Nitesh Tiwari Ramayan: आदिपुरुष मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो वाल्मीकि रामायण पर आधारित. प्रभास इसमें श्रीराम और जानकी का रोल कृति सेनन निभा रही हैं जबकि सैफ अली खान इसमें रावण के किरदार को प्ले कर रहे हैं. फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रिलीज से पहले ही सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं और एडवांस बुकिंग भी जारी है. शुरुआती वीक के लिए फिल्म के 36 हजार से ज्यादा टिकट चुके हैं और इस तरह से फिल्म ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही धांसू कमाई कर ली है. चूंकि रामायण को लोग पसंद करते हैं और इन दिनों राम- सीता सहित हनुमान जी के भी खूब नारे लगते हैं. इस बीच एक और फिल्म डायरेक्टर ने रामायण बनाने का ऐलान कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि केजीएफ स्टार यश रावण का रोल निभाएंगे लेकिन अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आदिपुरुष रिलीज के बाद लोगों के क्या हश्र किया ये आप सभी जानते ही हैं. फिल्म की हर एक एंगल से जमकर आलोचना हो रही है और बार फिर बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार की मांग तेजी से हो रही है. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंगल के डायरेक्टर की भी श्रीराम- सीता और हनुमान जी की कहानी को पर्दे पर उकेरना चाहते हैं. फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रिपोर्ट्स आ रही हैं नितेश तिवारी की फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को सीता- राम की भूमिकाओं के लिए चुना गया है. साथ ही ये भी सुनने में आया कि इसमें लोकप्रिय दक्षिण भारतीय अभिनेता यश को रावण की भूमिका की पेशकश की गई है. लेकिन अब कन्नड़ स्टार ने इस पर खुद ही आकर बयान दिया है.

<br />घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, 'यश इसे करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. राम की भूमिका निभाने की तुलना में रावण की भूमिका निभाना उनके लिए अधिक चुनौतीपूर्ण है. चूंकि रणबीर कपूर ( Ranbir kapoor) को रामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, इसलिए यश इसमें शामिल होने के लिए और भी ज्यादा दिलचस्पी रखते थे.'
Advertisement

सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि बाद में यश को उनकी टीम ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें ये नहीं करना चाहिए. उन्होंने महसूस किया कि उनके फैंस यश को एक निगेटिव रोल निभाते हुए देखकर खुश नहीं होंगे, भले ही वो विद्वान रावण जैसे शक्तिशाली विरोधी की भूमिका ही क्यों न हो. पहले एक बातचीत में यश ने कहा था, 'मुझे अपने फैंस की भावनाओं के बारे में बहुत सावधान रहना होगा. वे बहुत भावुक हैं और जब मैं उनकी इच्छा के विरुद्ध जाता हूं तो वे इस पर रिएक्ट करते हैं.'<br />मतलब साफ है कि वे अब रावण की भूमिका नहीं निभाएंगे.

आपको बता दें कि हाल ही में क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को स्किनी वाइट रेट बताया था और श्रीराम के किरदार को लेकर उनका मजाक बनाया और साउथ स्टार की तारीफ किया. उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि वाल्मीकि जी ने जैसा श्रीराम का चित्रण किया हैं उस पर एक साउथ स्टार फिट बैठता है.

उन्होंने लिखा, 'यंग साउथ सुपरस्टार (KGF Star yash) जो एक सेल्फ- मेड स्टार के रूप में जाना जाता है, एक डिवोटी फैमिली से आता है और परंपरावादी (traditionalist) भी है, वो अपने रंग, व्यवहार और चेहरे की विशेषताओं में भगवान राम की तरह दिखता है... (क्योंकि उन्होंने आजकल अपने बाल भी बढ़ाए हुए हैं) फिर उसे रावण की भूमिका निभाने का ऑफर दिया जाता ... यह कैसा कलयुग है? कोई पीला दिखने वाला नशा करने वाला लड़का भगवान राम का किरदार न निभाए .... 'आगे उन्होंने हाथ जोड़ते हुए जय श्री राम लिखकर अपनी बात को विराम दिया. कंगना के पोस्ट के बाद ही ये खबर सुनने को मिली कि यश इसमें राम का नहीं तो रावण का रोल भी नहीं निभाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।