बाहुबली से पहले Tamannaah लॉ बजट मूवी से हुई थीं हिट, 2 करोड़ की Happy Days ने मचाया था धमाल, अब Jailer से..
Written by:
Last Updated:
Tamannah bhatia: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) जो स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज़ 2' (Lust Strories 2) और जी करदा (Jee Karda) जैसी फिल्म सीरीज में काम करने के बाद से ही सुर्खियों में हैं. इन दोनों सीरीजों में काम करने को लेकर तमन्ना को मिली- जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने कहा है कि एक समूह का हिस्सा बनना सशक्त है और वे मल्टी-स्टारर कलाकारों में असुरक्षित महसूस नहीं करती हैं क्योंकि वे एक सिक्युर एक्टर हैं.

हाल ही में जेलर एक्ट्रेस तमन्ना मुंबई में 'तू आ दिलबरा' (Tu Aa Dilbara) सॉन्ग लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं. ये गाना तमिल फिल्म 'जेलर' का हिंदी वर्जन है और इसे लोग पसंद कर रहे हैं. अभिनेत्री ने यंग जनरेशन के इनसिक्योर का कारण मल्टी स्टारर फिल्मों (ensemble films) से परहेज करने के बारे में बात करते हुए की.

तमन्ना भाटिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि बदलाव व्यक्तिगत है, मुझे याद है जब 'बाहुबली' (Bahubali)आई थी, मेरी पहली तेलुगु सफल फिल्म 'हैप्पी डेज' (Happy Days Telugu) आई थी. फिर मैंने हालिया शो किया था जी करदा' (Jee Karda), मैं हमेशा मल्टी स्टारर फिल्मों का हिस्सा रही हूं. मैंने कभी भी इससे परहेज नहीं किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि जब रचनात्मक लोगों का बड़ा समूह एक साथ आता है तो ताकत होती है और मुझे लगता है कि मैं हमेशा एक बहुत ही सुरक्षित अभिनेता रही हूं.'
Advertisement

तमन्ना ने आगे कहा, 'मैं अपने लिए कह सकती हूं कि वास्तव में जब आप इंडस्ट्री के इन महान दिग्गजों के साथ होते हैं, तो आपका सर्वश्रेष्ठ सामने आता है, क्योंकि आप जानते हैं कि आप अपना ए गेम लाने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते.' बता दें कि बाहुबली भी एक मल्टी स्टारर फिल्म है और तमन्ना की हैप्पी डेज में भी कई स्टार हैं. ये दोनों ही फिल्में हिट हुई थीं. बाहुबली एक बड़े बजट की फिल्म थी लेकिन तमन्ना की हैप्पी डेज सिर्फ 2 करोड़ की लागत से बनी थी और ये भी कमर्शियल हिट थी.

तमन्ना भाटिया जल्द ही 'जेलर' में रजनीकांत और 'भोला शंकर' में चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. जेलर में वे 72 साल रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं, जो उनके 39 साल बड़े हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।