जब गुपचुप शादी करने पर Anushka Shetty ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मजेदार लगता, बचपन से देखा शादी का सपना...
Written by:
Last Updated:
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने वाली अभिनेत्री पी महेश बाबू की 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. बाहुबली (Baahubali) अभिनय के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. उन्हें लेकर कहा गया है कि अभिनेत्री ने गुपचुप शादी कर ली है और अब इस खबर पर अनुष्का ने चुप्पी तोड़ी है.

अभिनेत्री जो तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) की एक लोकप्रिय स्टार हैं, अक्सर उन अफवाहों का हिस्सा रही हैं जो इस हद तक चली गईं कि अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. अनुष्का का नाम कई बार उनके को-स्टार और निर्देशकों के साथ जोड़ा गया है. अफवाहों ने एक्ट्रेस का साथ कभी नहीं छोड़ा. उन्होंने हमेशा कहा है कि वे इन अफवाहों का असर अपने जीवन पर नहीं पड़ने देंगी.

एक इंटरव्यू में अनुष्का से पूछा गया कि वे अपने बारे में फैली अफवाहों को लेकर कितनी संवेदनशील हैं? एक्ट्रेस ने काफी शांत रवैया बनाए रखते हुए कहा था कि वे हमेशा संवेदनशील रही हैं, हालांकि इंडस्ट्री में अफवाहों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है. हालांकि, शुरुआती दिनों में उसके लिए यह अलग था जब वे अपने माता-पिता को फोन करती थीं और वे उसकी बात सुनते थे. एक्ट्रेस उसी रास्ते पर चलती हैं, जो उनके माता-पिता ने उन्हें सिखाया था. उन्हें सिखाया गया है कि वे कभी भी किसी को चोट नहीं पहुंचाती है और हमेशा सजग रहती हैं.
Advertisement

इंटरव्यू में, अनुष्का ने बयां किया मीडिया ने बताया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की थी और इसके पांच उदाहरण थे. हालांकि, उसे यह मजेदार लगता है और समाचार पढ़ते समय वे खुद पर मुस्कुराती हैं. शादी के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने साझा किया कि वे बचपन से ही शादी करने और हमेशा खुश रहने का सपना देखती थीं.

हालांकि, 41 साल की उम्र में भी अनुष्का सिंगल हैं और कब तक वे शादी करने का मूड बनाएंगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. प्रभास के साथ तो उनका नाम कई दफा जोड़ा जा चुका है और दोनों ही अब तक सिंगल हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।