रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह चमकेगा MP का ये स्टेशन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
Author:
Last Updated:
मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) का मदन महल स्टेशन (Madan Mahal Railway Station) जल्द रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) की तर्ज पर नए रंग रूप में नजर आएगा. पश्चिम मध्य रेलवे ने रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर रिनोवेशन की रफ्तार बढ़ा दी है. प्लेटफॉर्म-1 का नया बेस तैयार किया जा रहा है. पटरी बिछाने का काम भी शुरू होगा. इसे टर्मिनस के रूप में विकसित किया जा रहा है. मदनमहल रेलवे स्टेशन से आने वाले दिनों में 7 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाकर 4 की जा रही है. रेलवे स्टेशन के करीब ही रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना है. (Prateek Mohan Awasthi)

पश्चिम मध्य रेलवे मदन महल स्टेशन में मौजूद सभी प्लेटफॉर्म को नया रूप दे रहा है. यहां से जल्द ही नई ट्रेनों की शुरुआत भी होगी. इन सभी प्लेटफॉर्म को 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत लगाकर रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यहां डिजिटल बोर्ड के साथ-साथ एस्केलेटर, लिफ्ट समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगीं.

खास बात यह है कि अभी स्टेशन पर 3 प्लेटफॉर्म्स ही मौजूद हैं. इन्हें बढ़ाकर चार किया जा रहा है. ताकि, ज्यादा ट्रेनें स्टेशन पर खड़ी हो सकें. यहां से स्टेशन से दिल्ली, कोलकाता, रीवा की ओर जाने वाली गाड़ियों की शुरुआत भी हो सकती है. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टेशन का रिनोवेशन होने के बाद यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी मुमकिन होगा.
Advertisement

बता दें, इसके पहले पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर मुख्य स्टेशन का भी विस्तार किया था और रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इसे हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में तैयार किया है. मदन महल स्टेशन की थीम भी हेरिटेज ही रखी गई है. इसे इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यहां आने वाले इसकी सुंदरता से आकर्षित हों. फिलहाल इसके बाहरी हिस्से के रूप को रेल विभाग ने राज रखा है. जल्द इसकी तस्वीर भी सामने आएगी.

रेलवे स्टेशनों के रिनोवेशन में पश्चिम मध्य रेलवे इन दिनों पूरे देश में सबसे आगे है. यही वजह है कि पमरे अब छोटे स्टेशनों में शुमार मदन महल का स्वरूप भी बड़ा करने जा रहा है. इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, कैफे और वेटिंग लाउंज होगा. इससे यहां इंताजर करने वाले बोल नहीं होंगे. स्टेशन में अब डिस्प्ले बोर्ड बड़ी स्क्रीन वाले होंगे. ट्रेन के आने-जाने के समय के साथ-साथ सीट की उपलब्धता की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि देश के सबसे सुंदर स्टेशन अब मध्य प्रदेश में बन रहे हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।