Advertisement
X
title=
VIDEO: करंट लगने से पोल पर काम कर रहा बिजली मिस्त्री झुलसा

VIDEO: करंट लगने से पोल पर काम कर रहा बिजली मिस्त्री झुलसा

बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड के अमलाबाद ओपी थाना क्षेत्र में पोल पर चढ़कर काम कर रहा एक बिजली मिस्त्री अचानक करंट आ जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया. बिजली मिस्त्री को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने झरिया चंदनक्यारी सड़क को घंटो जाम रखा. पुलिस के आने के बाद स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम को किसी तरह हटाया गया. बताया जा रहा है कि बिजली मिस्त्री पंचू कुंभकार शट डाउन कराकर बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. मगर इसी बीच गलती से बिजली को चालू कर दिया गया. आनन फानन में वहां विभाग के उपस्थित लोगों ने जल्दी से बिजली कटवाई. मगर इस बीच बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से पोल से उतारा गया औऱ फिर बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated:बोकारोझारखंड
Advertisement
homevideos
VIDEO: करंट लगने से पोल पर काम कर रहा बिजली मिस्त्री झुलसा