Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

तिरुपति जाएं तो यह स्‍टेशन देखना न भूलें, इमारत देख कंफ्यूज हो जाएंगे आप

Written by:
Last Updated:

indian railway- सुल्लुरुपेटा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी ने किया. 14.5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेशन को नया रूप दिया गया है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें
 

नई दिल्‍ली. केंद्रीय ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि भारतीय रेलवे न केवल हमारी अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि यह हमारी पहचान भी है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के सुल्लुरुपेटा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद यह बात कही. इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 14.5 करोड़ रुपये की लागत से नया रूप दिया गया है. यह अपने आप में अनूठा स्‍टेशन है. उन्‍होंने कहा कि भारतीय रेलवे हर दिन दो करोड़ से ज्यादा यात्रियों को ले जाती है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला संस्‍थान है.

तिरुपति जाएं तो यह स्टेशन देखना न भूलें, इमारत देख कंफ्यूज हो जाएंगे आप
आंध्र प्रदेश के सुल्लुरुपेटा रेलवे स्टेशन अपने आप में अनूठा है.

उन्‍होंने कहा कि हमें ऐसे रेलवे स्टेशन चाहिए जो सभी के लिए सुगम हों, कुशल हों और राष्ट्रीय गौरव को दर्शाएं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे को भारत के विकास के केंद्र में रखा गया है. उनका लक्ष्य है कि रेलवे ढांचे को बेहतर बनाया जाए, यात्रियों का अनुभव सुधरे और स्टेशनों को शहरों के विकास से जोड़ा जाए.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की योजना है. सुल्लुरुपेटा स्टेशन तिरुपति जिले में स्थित है, जो धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह भारत के प्रमुख अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा का सबसे नजदीकी स्टेशन भी है. इस स्टेशन पर अब बेहतर प्रतीक्षालय, शौचालय, प्लेटफॉर्म और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाला डिजाइन है, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा.

11 साल में रेलवे का बजट 10 गुना बढ़ा

पिछले 11 साल में रेलवे का बजट 2009-14 की तुलना में 10 गुना बढ़कर 2025-26 में 9,417 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान 414 किमी नई रेल लाइनें बनीं, 1,217 किमी लाइनों का डबलिंग हुआ और 3,748 किमी लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया. पिछले 11 साल में 34,700 करोड़ रुपये की लागत से 41 रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आंध्र प्रदेश में 73 स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है, जो एक रिकॉर्ड है.

स्‍टेशन का नया रूप गर्व की बात

यह विकास रेलवे को और आधुनिक बनाएगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा. सुल्लुरुपेटा स्टेशन का नया रूप न केवल स्थानीय लोगों के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भारत के रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जाकर एजुकेशन की रिपोर्टिंग की. आमजन से जुड़े कई मुद्दों पर की गयी ग्राउंड रिपोर्ट चर्चा की विषय बन चुकी हैं. रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्‍क पर काम करने का भी अनुभव है.
homeandhra-pradesh
तिरुपति जाएं तो यह स्‍टेशन देखना न भूलें, इमारत देख कंफ्यूज हो जाएंगे आप
और पढ़ें

फोटो

राजेश खन्ना की वो हीरोइन, देव आनंद को खूब लगाई डांट, सकपका गए थे सुपरस्टार

किसान करें मूली की इन किस्मों की खेती, बंपर होगी पैदावार, लाखों में कमाएंगे

इस मिठाई के दीवाने हैं लोग, स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे रसमलाई, जानें नाम

नेचुरल ग्लो पाने का आसान तरीका, करवाचौथ पर हर फोटो में दिखें परफेक्ट, जानें

वो 5 फिल्में, पांचों में दिखे एक जैसे सीन, छा गईं बॉक्स ऑफिस पर

और देखें

ताज़ा समाचार

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा, लिंटर गिरने से दब गए 7 मजदूर, 2 की मौत

दिल्ली-एनसीआर में सितंबर बना जून, झुलसाने वाली गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

24 घंटे के भीतर टीम इंडिया का ऐलान! इन 3 प्लेयर्स के बीच सिलेक्शन की टक्कर

पतिव्रता स्त्री होने का मतलब क्या सचमुच खुद को दबाना है? प्रेमानंद जी से जानें

Navratri के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि, महत्व, मंत्र

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल