बड़ी खबर: बिहार में शिक्षकों को मिलेगी मनचाही पोस्टिंग, 10 चॉइस का विकल्प, शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा
Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि अगले दो महीने में शिक्षकों को 10 चॉइस के आधार पर मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी. पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है और कुछ मानदंड भी तय किए गए हैं.
पटना. बिहार में शिक्षकों को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ऐलान किया है कि अगले दो महीने में शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग की जाएगी. शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग देने के लिए 10 चॉइस दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी जानकारी साझा की है कि पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है. पोस्टिंग के लिए कुछ मानदंड तैयार किए गए हैं, जिसमें बीमारी, पति-पत्नी की पोस्टिंग और चॉइस के आधार पर होगी. लेकिन पोस्टिंग वैकेंसी के आधार पर ही होगी यह भी तय है.

शिक्ष मंत्री ने यह भी बताया कि अगर किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है तो वह डीएम कमिश्नर या फिर विभागीय स्तर पर बनी कमेटियों में अपील कर सकते हैं. 40 से ऊपर गंभीर बीमारी से जूझ रहे शिक्षकों कीमनचाही पोस्टिंग की जा चुकी है. विधायक सूर्यकांत पासवान के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी है.
बता दें पूरे बिहार के स्कूलों में अब शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तर्ज पर ही उनकी प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी. इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यालय ने इसके लिए जिलों के संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को शक्तियां दी हैं. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केवल और केवल उन्हीं विद्यालयों में की जाएगी, जहां एक भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं. जबकि इस प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया सभी कोटि (बीपीएससी और सक्षमता उत्तीर्ण) के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही शुरू की जाएगी.
स्कूलों में एक बार ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही रैंडमली सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी किसी शिक्षकविहीन विद्यालय में हो सकेगी. बता दें कि किसी भी विद्यालय में प्रतिनियुक्ति को समाप्त किये जाने को लेकर अपर मुख्य सचिव ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था. इसके बाद स्कूलों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय लौटना पड़ा था.